धनबाद: डीजीएमएस द्वारा आयोजित परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा लेने की माग को लेकर माइनिंग सरदार के अभ्यर्थी डीजीएमएस कार्यालय के अधिकारियों से मिलने पहुंचे, लेकिन कोरोना का हवाला देकर अभ्यर्थियों को अधिकारियों से मिलने से रोक दिया गया. जिसके बाद अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने धनबाद डीजीएमएस कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर जाम कर दिया. इसके बाद अभ्यर्थी प्रदर्शन करने लगे. अभ्यर्थियों ने डीजीएमएस द्वारा पूर्व में ली गई परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- धनबाद: कार्य पर लौटे ओवरमैन और माइनिंग सरदार, त्रिपक्षीय वार्ता में कार्रवाई का मिला आश्वासन
अभ्यर्थियों का कहना है कि डीजीएमएस के द्वारा पिछले दिनों ली गई परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे गए थे. इसके साथ ही परीक्षा हिंदी में ली जानी चाहिए थी, जबकि पूरी परीक्षा अंग्रेजी में ली गई. माइनिंग सरदार के अभ्यर्थी का कहना है कि डीजीएमएस के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा हिंदी में होती है. लेकिन प्रश्न पत्र अंग्रेजी होने के कारण परीक्षार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इसके लिए पूर्व में परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा लेने की मांग को लेकर डीजीएमएस में अधिकारियों को आवेदन दिया गया था. जिस पर डीजीएमएस के अधिकारियों ने बोर्ड मीटिंग में फैसला लिए जाने की बात कही थी. आज बोर्ड मीटिंग के बारे में जानकारी लेने पहुंचे थे, लेकिन कोरोना का हवाला देकर अभ्यर्थियों को रोक दिया गया. डीजीएमएस में सभी कामकाज चल रहे हैं.