धनबाद: बीसीसीएल प्रबंधन और निजी वाहन मालिकों की वार्ता विफल होने के बाद वाहन मालिकों ने मांगें नहीं माने जाने पर 20 अगस्त से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
विफल हो गई वार्ता
शनिवार को कोयला भवन के अधिकारियों ने वाहन मालिकों को वार्ता के लिए बुलाया था. वार्ता के दौरान बीसीसीएल अधिकारियों ने एग्रीमेंट रिनुअल की मांग को पूरा कर पाने में अपनी असमर्थता जताई. इसके बाद वाहन मालिक नाराज होकर कोयला भवन के पास प्रदर्शन करने लगे. वाहन मालिकों ने कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो वे 20 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. यदि फिर भी प्रबंधन ने मांगों को पूरा नहीं किया तो वे पहले अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे, उसके बाद सभी 215 वाहनों के मालिक सामूहिक आत्मदाह कर लेंगे. बता दें कि वाहन मालिक पिछले माह से ही आंदोलन के माध्यम से एग्रीमेंट रिनुअल की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- धनबादः पिता के इलाज के लिए बेटे ने निकाली पिस्टल
बीसीसीएल करती है निजी वाहन का उपयोग
बीसीसीएल मुख्यालय से लेकर विभिन्न कोयलांचलों में निजी वाहन कार्य में लगाए जाते हैं. बीसीसीएल के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक निजी वाहन का उपयोग करते हैं. ऐसे में निजी वाहन मालिकों के हड़ताल पर चले जाने से बीसीसीएल के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक की परेशानी बढ़ सकती है.