ETV Bharat / state

धनबादः निजी स्कूलों ने 25 हजार के चालान का किया विरोध, DSE कार्यालय में धरने पर बैठे - धनबाद के डीएसई कार्यालय

धनबाद में झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले निजी स्कूलों के संचालकों के एक दल ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय मिश्रित भवन में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. वहीं डीएसई कार्यालय पहुंचने 25 हजार के चालान की मांग गई, जिसके बाद शिक्षक धरना पर बैठे.

Private schools protest against Invoice in dhanbad
25 हजार के चालान का निजी स्कूलों ने जताया विरोध, DSE कार्यालय में धरना पर बैठे
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 4:00 PM IST

धनबादः जिले में झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले निजी स्कूलों के संचालकों का एक दल सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और मांग पूरी न होने पर धरने पर बैठ गए. ये सभी शिक्षक प्रपत्र 1 भरकर जमा कराने पहुंचे थे. वहीं डीएसई कार्यालय पहुंचने पर 25 हजार के चालान की मांग गई. इसका विरोध जताते हुए शिक्षक धरना पर बैठ गए.

देखें पूरी खबर
निजी स्कूल संचालकों ने बताया कि सरकार की ओर से निर्देश के बाद वे लोग अपने स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में शामिल कराने के लिए प्रपत्र-1 का आवेदन जमा करने आए हैं. लेकिन वहां आने पर उन्हें बताया गया कि प्रपत्र 1 के साथ 25 हजार रुपये का चालान भी जमा करना है.

इसे भी पढ़ें- PLFI नक्सली अजय पूर्ति और शनीचर सुरीन दस्ते का दो नक्सली गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चालान जमा करना असंभव

इस बाबत एसोसिएशन का कहना है कि यह मामला हाई कोर्ट में लंबित है. इस आदेश के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने हाई कोर्ट से स्टे लिया है. दूसरी ओर वैश्विक महामारी कोरोना काल में स्कूल से 10 महीने तक पठन-पाठन का कार्य ठप रहा है, जिससे स्कूल संचालकों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है.

ऐसे में प्रपत्र 1 जमा किया जा सकता है, लेकिन 25 हजार रुपये का चालान जमा करना असंभव है, क्योंकि एक तो स्कूल संचालकों के समक्ष भुखमरी और दूसरा हाई कोर्ट से स्टे, लेकिन इसके बावजूद शिक्षा विभाग मनमानी करता है, तो वह लोग छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के साथ शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ जाएंगे.

धनबादः जिले में झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले निजी स्कूलों के संचालकों का एक दल सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और मांग पूरी न होने पर धरने पर बैठ गए. ये सभी शिक्षक प्रपत्र 1 भरकर जमा कराने पहुंचे थे. वहीं डीएसई कार्यालय पहुंचने पर 25 हजार के चालान की मांग गई. इसका विरोध जताते हुए शिक्षक धरना पर बैठ गए.

देखें पूरी खबर
निजी स्कूल संचालकों ने बताया कि सरकार की ओर से निर्देश के बाद वे लोग अपने स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में शामिल कराने के लिए प्रपत्र-1 का आवेदन जमा करने आए हैं. लेकिन वहां आने पर उन्हें बताया गया कि प्रपत्र 1 के साथ 25 हजार रुपये का चालान भी जमा करना है.

इसे भी पढ़ें- PLFI नक्सली अजय पूर्ति और शनीचर सुरीन दस्ते का दो नक्सली गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चालान जमा करना असंभव

इस बाबत एसोसिएशन का कहना है कि यह मामला हाई कोर्ट में लंबित है. इस आदेश के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने हाई कोर्ट से स्टे लिया है. दूसरी ओर वैश्विक महामारी कोरोना काल में स्कूल से 10 महीने तक पठन-पाठन का कार्य ठप रहा है, जिससे स्कूल संचालकों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है.

ऐसे में प्रपत्र 1 जमा किया जा सकता है, लेकिन 25 हजार रुपये का चालान जमा करना असंभव है, क्योंकि एक तो स्कूल संचालकों के समक्ष भुखमरी और दूसरा हाई कोर्ट से स्टे, लेकिन इसके बावजूद शिक्षा विभाग मनमानी करता है, तो वह लोग छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के साथ शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.