धनबाद: जिले में आठवीं बोर्ड परीक्षा में प्राइवेट स्कूल के बच्चों को शामिल कराने की मांग को लेकर बीते कई दिनों से जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को भी डीईओ कार्यालय में फिर से जमकर हंगामा देखने को मिला. डीईओ प्रबला खेस से बातकर संगठन ने अनशन टाल दिया है वहीं दूसरा संगठन आज से डीईओ कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव करेगा.
ये भी पढ़ें- राजधानी वासियों को मिलेगा ओपन जिम का लाभ, 8 पार्कों में किया गया स्थापित
जिला सचिव से बातचीत के बाद अनशन खत्म
आठवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है, जिसमें 300 से अधिक प्राइवेट स्कूलों के आठवीं कक्षा के छात्रों का रजिस्ट्रेशन विभिन्न कारणों से नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के दो गुट प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड और झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मंगलवार डीईओ से वार्ता की, जिसके बाद झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला सचिव इरफान खान ने 7 जनवरी से चल रही भूख हड़ताल को स्थगित कर दिया है. वही दूसरा गुट आज से डीईओ कार्यालय का घेराव करेगा और कार्यालय में एक भी काम नहीं होने देने की चेतावनी दी है.
समाधान निकालने की कोशिश जारी
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान डीईओ प्रबला खेस ने बताया कि 2011 से ही प्राइवेट स्कूल को मान्यता लेने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. बीच-बीच में इसमें बदलाव भी किया गया है, लेकिन आज तक इन स्कूलों ने मान्यता नहीं ली है, जिसकी वजह से ये स्थिति पैदा हुई है. उन्होंने कहा कि जिले के लगभग 15 हजार से अधिक छात्रों के भविष्य को देखते हुए बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इसके कारण सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. ऐसे में एक शपथ पत्र 25 हजार के ड्राफ्ट के साथ इन प्राइवेट स्कूलों को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में जमा करना पड़ेगा, लेकिन एसोसिएशन का एक गुट आज से डीईओ कार्यालय की घेराव की चेतावनी दी है.