धनबाद: पीएमसीएच धनबाद का नाम शहीद निर्मल महतो के नाम पर रखे जाने को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही आमने-सामने हैं. एक पक्ष समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं तो एक पक्ष विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को झारखंड मूलवासी अधिकार परिषद के बैनर तले लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ रणधीर वर्मा चौक पर पीएमसीएच का नाम बदलकर शहीद निर्मल महतो के नाम पर रखे जाने के समर्थन में प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि जिन्हें शहीद निर्मल महतो के बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए.
आपको बता दें कि 15 अगस्त को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएमसीएच धनबाद का नाम बदलकर शहीद निर्मल महतो के नाम पर रखने का ऐलान किया है, जिसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विभिन्न संगठनों के धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह और विधायक राज सिन्हा पर झारखंड के बारे में और धनबाद के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें:- धनबाद: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने हेमंत सरकार का किया पुतला दहन, जताया आक्रोश
कई संगठनों के लोगों का कहना है कि सांसद और विधायक को झारखंड के बारे में और धनबाद के झारखंड आंदोलनकारियों के बारे में अपनी जानकारी को दुरुस्त करनी चाहिए, अगर उन्हें शहीद निर्मल महतो के बारे में पता होता और उनके दिए गए बलिदान के बारे में पता होता तो उनके नाम पर PMCH धनबाद का नाम रखे जाने का विरोध नहीं होता.