धनबाद: जिले के गोमो स्थित पुराना बाजार स्थित इमामबाड़ा का मामला सोमवार को हरिहरपुर थाना पहुंचा, जहां वरीय पदाधिकारियों ने इस मामले में जमीन से संबंधित कागजातों को प्रस्तुत करने की बात कही है. जानकारी के अनुसार इमामबाड़ा के सदस्य इमामबाड़े की चारदीवारी करने के लिए जुटे थे तभी एक युवक ने रास्ते की मांग को लेकर थाने में लिखित शिकायत की. शिकायत मिलने पर पहुंची हरिहरपुर पुलिस ने उक्त कार्य को रुकवाया और सभी को थाने में आने की बात कही.
और पढ़ें- झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को दी मात, मेदांता गुरुग्राम से किए गए डिस्चार्ज
इस क्रम में माहौल उस समय गर्म हो गया जब एक नाबालिग युवक ने बाघमारा एसडीपीओ को फोन से थाने को घेरने की बात कही, जिसके बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गई. बाघमारा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल थाना पहुंचे साथ ही जिले से काफी संख्या में महिला और पुरुष जवानों को हरिहरपुर थाने में बुला लिया गया था.
जहां एसडीपीओ की ओर से फिलहाल कार्य को रोक कागजातों की मांग की गई है. वहीं दूसरी ओर एक अन्य व्यक्ति ने भी इमामबाड़े की ओर से रास्ते की मांग को लेकर लिखित शिकायत की है. वहीं मुमताज अंसारी ने बताया कि जहां इमामबाड़ा है, वह उसकी रैयती जमीन है.