धनबाद: जिले में अवैध कोयल के कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार पुलिस को भी सूचना मिल रही है कि दामोदर नदी के किनारे अवैध कोयले का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने धनबाद जिले के भाटडीह अंतर्गत दामोदर नदी के किनारे पुलिस ने छापेमारी की और छापेमारी में लगभग दो टन कोयला जब्त किया.
ये भी पढ़े- धनबाद: वाहन चैकिंग के दौरान पीएसआई की वर्दी फाड़ी, सोशल मीडिया में बना चर्चा का विषय
रात के अंधेरे करते हैं कोयले की चोरी
बता दें कि बोकारो जिला से रात के अंधेरे में चोरी छुपे दामोदर नदी में लोग कोयला को काट कर बोरा में ले जाते है. फिलहाल जब्त कोयले को थाने लाया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.