धनबादः बाघमारा कोयलांचल में अवैध कोयला कारोबार करने वाले धंधेबाज सक्रिय हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने बाघमारा के रामकनाली ओपी अंतर्गत झींझीपहाड़ी ग्राम में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कोयला लोड करते हुए एक पिकअप को पकड़ा है. हालांकि मौके से कोयला तस्कर भाग निकले. पुलिस ने मौके से एक टन कोयला से भरी पिकअप जब्त की है.
घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि कोयला तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले पर एक की पहचान पंकज सोनार के रूप में कर ली गई है.
यह भी पढ़ेंः गोड्डा: बच्चे की जान बचाने नदी में कूदे दो सगे भाई, तेज बहाव में गई दोनों की जान
फिलहाल अग्रिम कार्रवाई करते हुए वाहन मालिक, चालक और चिन्हित कोयला तस्कर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा रही है. साथ ही छानबीन कर कांड में संलिप्त अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है.