ETV Bharat / state

धनबाद: भट्ठे पर पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त - धनबाद में अवैध कोयला जब्त

धनबाद जिले में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक भट्ठे पर छापेमारी की, जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया. वहीं जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से अवैध कोयले को जब्त करते हुए ईसीएल सीआईएसएफ के सुपुर्द कर दिया है.

dhanbad news
भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 7:53 PM IST

धनबाद: लॉकडाउन के दौरान कोयले के अवैध कारोबार का धंधा तेजी के साथ बढ़ रहा है. पुलिस आए दिन छापेमारी कर रही है, लेकिन फिर भी धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा. निशा निरसा के दो भट्ठों में छापेमारी कर पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है.

सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ की तरफ से एक पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम की तरफ से मुगमा स्टेसन रोड स्थित सुमित फ्यूएल्स में छापेमारी की गई. यहां से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया है.भट्ठा में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है. छापेमारी अभियान शनिवार की दोपहर तक जारी था. जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से अवैध कोयले को जब्त कर ईसीएल सीआईएसएफ के सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढे़ं-धनबाद: सिंह मेंशन और रघुकुल एक बार फिर से आमने-सामने, दोनों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प

अवैध खदान का संचालन
मिली जानकारी के अनुसार भट्ठे के पीछे की तरफ से अवैध खदान का संचालन होता है. जहां से रोजाना सैकड़ों टन अवैध कोयला स्थानीय भट्ठों में खपाया जाता है. वहीं भट्ठे के सामने तरफ कापासारा आउट सोर्सिंग से भी रोजाना भारी मात्रा में अवैध कोयला स्थानीय भट्ठों में खपाया जाता है.



पोड़ा कोयला का काम
बताया जाता है कि भट्ठे के पीछे की तरफ से संचालकों की तरफ से अवैध रूप से पोड़ा कोयला का काम किया जा रहा है. वहीं मुगमा स्टेसन रोड में सुमित फ्यूएल्स के बाद एसडीपीओ की तरफ से गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत दूधियापानी के विभिन्न भट्ठों में भी छापेमारी की गई. दूधियापानी में पुलिस के हांथ कुछ नहीं लगा और पुलिस को बैरन वापस लौटना पड़ा.

धनबाद: लॉकडाउन के दौरान कोयले के अवैध कारोबार का धंधा तेजी के साथ बढ़ रहा है. पुलिस आए दिन छापेमारी कर रही है, लेकिन फिर भी धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा. निशा निरसा के दो भट्ठों में छापेमारी कर पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है.

सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ की तरफ से एक पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम की तरफ से मुगमा स्टेसन रोड स्थित सुमित फ्यूएल्स में छापेमारी की गई. यहां से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया है.भट्ठा में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है. छापेमारी अभियान शनिवार की दोपहर तक जारी था. जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से अवैध कोयले को जब्त कर ईसीएल सीआईएसएफ के सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढे़ं-धनबाद: सिंह मेंशन और रघुकुल एक बार फिर से आमने-सामने, दोनों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प

अवैध खदान का संचालन
मिली जानकारी के अनुसार भट्ठे के पीछे की तरफ से अवैध खदान का संचालन होता है. जहां से रोजाना सैकड़ों टन अवैध कोयला स्थानीय भट्ठों में खपाया जाता है. वहीं भट्ठे के सामने तरफ कापासारा आउट सोर्सिंग से भी रोजाना भारी मात्रा में अवैध कोयला स्थानीय भट्ठों में खपाया जाता है.



पोड़ा कोयला का काम
बताया जाता है कि भट्ठे के पीछे की तरफ से संचालकों की तरफ से अवैध रूप से पोड़ा कोयला का काम किया जा रहा है. वहीं मुगमा स्टेसन रोड में सुमित फ्यूएल्स के बाद एसडीपीओ की तरफ से गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत दूधियापानी के विभिन्न भट्ठों में भी छापेमारी की गई. दूधियापानी में पुलिस के हांथ कुछ नहीं लगा और पुलिस को बैरन वापस लौटना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.