ETV Bharat / state

धनबाद: व्यापारियों को मिल रही धमकी के बाद हरकत में आया प्रशासन, कोर्डिनेशन मीटिंग कर सुरक्षा का दिया भरोसा - धनबाद में व्यवसायियों के साथ कोर्डिनेशन मीटिंग

सीएम सोरेन के निर्देश पर धनबाद में व्यवसायियों के साथ पुलिस ने कोर्डिनेशन मीटिंग की है. इस दौरान रंगदारी न देने पर व्यापारियों को मिल रही धमकी को लेकर बात हई. साथ ही पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय बनाने की बात की गई.

police held a coordination meeting with businessmen in dhanbad
कोर्डिनेशन मीटिंग
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 12:30 PM IST

धनबाद: गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन सिंह के नाम पर व्यवसायियों से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी पिछले कुछ दिनों से मिल रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पुलिस व्यवसायियों को भयमुक्त बनाने के उद्देश्य से उनके बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाने का काम कर रही है. इसी क्रम में चिरकुंडा थाना परिसर में चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ व्यवसायिक प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित की गई.

व्यवसायियों की सुरक्षा
बैठक के दौरान व्यवसायियों की सुरक्षा और पैसे के लेनदेन समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. मीडिया से बातचीत के दौरान थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से रंगदारी को लेकर धमकी भरा कॉल व्यवसायियों को मिल रहा था. इसे लेकर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वरीय अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, जिसमें कहा गया है कि व्यवसायियों के साथ कोऑर्डिनेशन मीटिंग कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करें. पुलिस और आम जनता के बीच कोई उहापोह की स्थिति न रहे और बेहतर समन्वय बन सकें.

इसे भी पढ़ें-लोगों का डर मिटाने के लिए जरूरत हुई तो वैक्सीन मैं सबसे पहले लूंगा- बन्ना गुप्ता


प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि इसे लेकर बैठक आयोजित की गई है. सभी से अपील की गई है कि वह पुलिस को अपना दोस्त समझें. कोई भी अनहोनी की आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. सूचना मिलने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी लगाने का आग्रह किया गया है. बड़ी रकम दूसरे स्थान पर ले जाने के दौरान पुलिस को सूचना अवश्य दें, ताकि व्यवसाई को सुरक्षा मुहैया कराई जा सके.

धनबाद: गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन सिंह के नाम पर व्यवसायियों से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी पिछले कुछ दिनों से मिल रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पुलिस व्यवसायियों को भयमुक्त बनाने के उद्देश्य से उनके बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाने का काम कर रही है. इसी क्रम में चिरकुंडा थाना परिसर में चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ व्यवसायिक प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित की गई.

व्यवसायियों की सुरक्षा
बैठक के दौरान व्यवसायियों की सुरक्षा और पैसे के लेनदेन समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. मीडिया से बातचीत के दौरान थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से रंगदारी को लेकर धमकी भरा कॉल व्यवसायियों को मिल रहा था. इसे लेकर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वरीय अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, जिसमें कहा गया है कि व्यवसायियों के साथ कोऑर्डिनेशन मीटिंग कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करें. पुलिस और आम जनता के बीच कोई उहापोह की स्थिति न रहे और बेहतर समन्वय बन सकें.

इसे भी पढ़ें-लोगों का डर मिटाने के लिए जरूरत हुई तो वैक्सीन मैं सबसे पहले लूंगा- बन्ना गुप्ता


प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि इसे लेकर बैठक आयोजित की गई है. सभी से अपील की गई है कि वह पुलिस को अपना दोस्त समझें. कोई भी अनहोनी की आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. सूचना मिलने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी लगाने का आग्रह किया गया है. बड़ी रकम दूसरे स्थान पर ले जाने के दौरान पुलिस को सूचना अवश्य दें, ताकि व्यवसाई को सुरक्षा मुहैया कराई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.