धनबाद: जिला पुलिस बल को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते कुछ दिनों पहले जाने-माने चिकित्सक कैलाश प्रसाद के साथ लूट और जानलेवा हमला किया गया था. उस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही लूटे गए सामान को भी पुलिस ने बरामद किया है.
टीम गठित कर हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि जिले के प्रतिष्ठित हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश प्रसाद के साथ अज्ञात अपराधियों ने बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड के कमल कटेसरिया स्कूल के तरफ से जाने वाले सड़क को अवरुद्ध कर कुछ दिन पहले लूटपाट और मारपीट की थी. इस संदर्भ में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उसके बाद यह मामला हाईप्रोफाइल मामला बन चुका था. डॉक्टर कैलाश प्रसाद से मिलने के लिए शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी धनबाद आए थे. इस मामले की प्राथमिकता को देखते हुए धनबाद एसएसपी ने एक टीम का गठन किया और अनुसंधान प्रारंभ किया. अनुसंधान के क्रम में 12 फरवरी को वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को गुप्त सूचना मिली थी. उसके आधार पर गठित टीम की ओर से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में इस कांड का मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया और लुटे हुए सामानों और हथियारों को भी बरामद किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से लूटे गए सामान में हीरा जड़ित हार, लूटे गए सोने की चूड़ी, अंगूठी, लोडेड देसी कट्टा, आरी और मोबाइल बरामद किया गया.
और पढ़ें- घूस लेते पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल, CM ने लिया संज्ञान, दिया कार्रवाई का आदेश
6 अपराधी फरार
एसएसपी कौशल किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों पर जिले के विभिन्न थानों के साथ-साथ पड़ोसी जिलों में भी कई अपराधिक मामले दर्ज है. हालांकि, पुलिस ने फिलहाल चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. वहीं 6 अपराधी अभी भी फरार है पुलिस ने जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेने की बात कही है.