धनबाद: चिरकुंडा चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि के साथ कपड़ा और फुटवियर दुकानदारों को जुलूस निकालना महंगा पड़ गया है. जुलूस में शामिल दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.
बता दें कि चिरकुंडा में बड़ी संख्या में व्यवसायियों ने सड़क पर उतर कर एक जुलूस निकाला था. जुलूस में सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन नहीं किया गया था. चिरकुंडा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य महेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में शहीद चौक से चिरकुंडा थाना तक जूता चप्पल और कपड़े की दुकान खोलने की मांग को लेकर एक जुलूस निकाला गया था. इस जुलूस में माइकिंग का भी प्रयोग किया गया था.
ये भी पढ़ें- पलामूः डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड, कुख्यात डब्लू सिंह समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
वहीं, चिरकुंडा के दुकानदारों को बुधवार की शाम जुलूस निकालना महंगा पड़ गया. दुरानदारों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला था. वहीं, जुलूस निकाले जाने पर पुलिस ने 12 से अधिक दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज किया है.