धनबाद: धनबाद जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर सतर्क हो गया है. शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में इसे लेकर एक बैठक की गई, जिसमें सिविल सर्जन, पीएमसीएच अधीक्षक के साथ-साथ डॉक्टर की एक पूरी टीम मौजूद रही.
आपको बता दें कि चीन से फैले इस कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है, जिसके बाद सभी जगह इस वायरस से बचाव संबंधी तैयारियां हो रही है. इसी कड़ी में धनबाद जिला प्रशासन ने भी इससे बचाव संबंधी परिचर्चा डॉक्टरों की मौजूदगी में की. इस बैठक में धनबाद सिविल सर्जन गोपाल दास, पीएमसीएच अधीक्षक अरुण कुमार चौधरी के साथ डॉक्टरों की एक विशेष टीम बैठक में मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:- पलमा में 40 वर्ष बाद फिर से लगा जातरा मेला, दिशोम गुरु ने की थी मेले की शुरुआत
धनबाद सिविल सर्जन ने कहा कि जहां कहीं भी पब्लिक मूवमेंट है और यात्री बाहर से आते हैं उन जगहों पर जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि जगहों पर लोगों को पंपलेट बांटा जाएगा, होल्डिंग लगाई जाएगी और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा.
वहीं पीएमसीएच अधीक्षक अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि अभी तक धनबाद में एक भी मरीज कोरोना वायरस के नहीं मिले हैं, लेकिन फिर भी सारी एहतियात बरती जा रही है और अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न भी होती है, तो इसके लिए पीएमसीएच प्रबंधन पूरी तरह से तैयार है. अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि सतर्कता ही सबसे बड़ी चीज है, सतर्क रहकर ही इसे फैलने से रोका जा सकता है.