धनबाद: सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने हवाई अड्डा का मुद्दा शुक्रवार को संसद के शून्यकाल में उठाया. सांसद ने धनबाद में हवाई अड्डा का होना बेहद जरूरी बताया है. उन्होंने तमाम सरकारी उपक्रमों और देश के प्रमुख शोध संस्थान का हवाला देते हुए अपनी बातों को संसद के शून्यकाल में रखा.
सांसद पीएन सिंह ने कहा कि देश की कोयला राजधानी धनबाद में हवाई अड्डा इस लिए भी जरुरी है कि यहां सैकड़ों कोलियरियां संचालित हैं, आईआईटी, आइएसएम जैसे संस्थान हैं. देश का प्रमुख शोध संस्थान सिंफर, श्रम मंत्रालय का संस्थान डीजीएमएस सीएमपीएफ का मुख्यालय धनबाद में स्थापित है.
सांसद ने कई उदाहरण देते हुए कहा कि विद्युत उत्पादन करने वाली कंपनी भी धनबाद में स्थापित है. धनबाद के पास में ही पारसनाथ तीर्थ स्थल भी मौजूद है. यहां देशभर के लोगों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है.
ये भी पढ़ें:- जमशेदपुरः अब समय पर पहुंचेगी राखी, रक्षाबंधन में ऑनलाइन राखी भेजने का ट्रेंड बढ़ा
धनबाद में हवाई सेवा नहीं होने से यहां पर आने वाले लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. धनबाद हवाई अड्डा की मांग वर्षों से करते आ रहा है. आज के समय में यहां यह बेहद जरूरी भी हो गया है. सांसद ने वर्षों से चली आ रही धनबाद में हवाई अड्डे की मांग को शून्यकाल में रखा है. लेकिन कोयलांचल वासियों का यह सपना आखिर कब पूरा होगा. यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा.