ETV Bharat / state

संसद के शून्यकाल में उठा धनबाद हवाई अड्डा की मांग, सांसद पीएन सिंह ने गिनाई उपलब्धियां - raised issue of Dhanbad airport

सांसद पीएन सिंह ने शुक्रवार को संसद के शून्यकाल में हवाई अड्डा का मुद्दा उठाया. धनबाद की उपलब्धियां गिनाते हुए सांसद ने धनबाद में जल्द हवाई सेवा की मांग की. कहा देश की कोयला राजधानी धनबाद की  विकास के लिए जरूरी है हवाई अड्डा.

पशुपतिनाथ सिंह
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 9:01 AM IST

धनबाद: सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने हवाई अड्डा का मुद्दा शुक्रवार को संसद के शून्यकाल में उठाया. सांसद ने धनबाद में हवाई अड्डा का होना बेहद जरूरी बताया है. उन्होंने तमाम सरकारी उपक्रमों और देश के प्रमुख शोध संस्थान का हवाला देते हुए अपनी बातों को संसद के शून्यकाल में रखा.

देखें पूरी खबर

सांसद पीएन सिंह ने कहा कि देश की कोयला राजधानी धनबाद में हवाई अड्डा इस लिए भी जरुरी है कि यहां सैकड़ों कोलियरियां संचालित हैं, आईआईटी, आइएसएम जैसे संस्थान हैं. देश का प्रमुख शोध संस्थान सिंफर, श्रम मंत्रालय का संस्थान डीजीएमएस सीएमपीएफ का मुख्यालय धनबाद में स्थापित है.

सांसद ने कई उदाहरण देते हुए कहा कि विद्युत उत्पादन करने वाली कंपनी भी धनबाद में स्थापित है. धनबाद के पास में ही पारसनाथ तीर्थ स्थल भी मौजूद है. यहां देशभर के लोगों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है.

ये भी पढ़ें:- जमशेदपुरः अब समय पर पहुंचेगी राखी, रक्षाबंधन में ऑनलाइन राखी भेजने का ट्रेंड बढ़ा

धनबाद में हवाई सेवा नहीं होने से यहां पर आने वाले लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. धनबाद हवाई अड्डा की मांग वर्षों से करते आ रहा है. आज के समय में यहां यह बेहद जरूरी भी हो गया है. सांसद ने वर्षों से चली आ रही धनबाद में हवाई अड्डे की मांग को शून्यकाल में रखा है. लेकिन कोयलांचल वासियों का यह सपना आखिर कब पूरा होगा. यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा.

धनबाद: सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने हवाई अड्डा का मुद्दा शुक्रवार को संसद के शून्यकाल में उठाया. सांसद ने धनबाद में हवाई अड्डा का होना बेहद जरूरी बताया है. उन्होंने तमाम सरकारी उपक्रमों और देश के प्रमुख शोध संस्थान का हवाला देते हुए अपनी बातों को संसद के शून्यकाल में रखा.

देखें पूरी खबर

सांसद पीएन सिंह ने कहा कि देश की कोयला राजधानी धनबाद में हवाई अड्डा इस लिए भी जरुरी है कि यहां सैकड़ों कोलियरियां संचालित हैं, आईआईटी, आइएसएम जैसे संस्थान हैं. देश का प्रमुख शोध संस्थान सिंफर, श्रम मंत्रालय का संस्थान डीजीएमएस सीएमपीएफ का मुख्यालय धनबाद में स्थापित है.

सांसद ने कई उदाहरण देते हुए कहा कि विद्युत उत्पादन करने वाली कंपनी भी धनबाद में स्थापित है. धनबाद के पास में ही पारसनाथ तीर्थ स्थल भी मौजूद है. यहां देशभर के लोगों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है.

ये भी पढ़ें:- जमशेदपुरः अब समय पर पहुंचेगी राखी, रक्षाबंधन में ऑनलाइन राखी भेजने का ट्रेंड बढ़ा

धनबाद में हवाई सेवा नहीं होने से यहां पर आने वाले लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. धनबाद हवाई अड्डा की मांग वर्षों से करते आ रहा है. आज के समय में यहां यह बेहद जरूरी भी हो गया है. सांसद ने वर्षों से चली आ रही धनबाद में हवाई अड्डे की मांग को शून्यकाल में रखा है. लेकिन कोयलांचल वासियों का यह सपना आखिर कब पूरा होगा. यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा.

Intro:धनबाद।संसद के शून्यकाल में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने देश की राजधानी धनबाद में हवाई अड्डा का होना बेहद जरुरी बताया है।उन्होंने तमाम सरकारी उपक्रमों, शैक्षणिक प्रतिष्ठान एवं देश के प्रमुख शोध संस्थान का हवाला देते हुए अपनी बातों को संसद के शून्यकाल में रखा।





Body:देश की कोयला राजधानी धनबाद में हवाई अड्डा आखिर क्यों जरुरी है। इसे लेकर धनबाद सांसद पीएन सिंह ने धनबाद में संचालित सैकड़ों कोलियरियों का हवाला दिया।उन्होंने कहा कि आईआईटी आइएसएम संस्थान हैं।देश का प्रमुख शोध संस्थान सिंफर, श्रम मंत्रालय का संस्थान डीजीएमएस सीएमपीएफ का मुख्यालय धनबाद में स्थापित है।विद्युत उत्पादन करने वाली कंपनी भी यहाँ है।धनबाद के इर्द गिर्द पारसनाथ तीर्थ स्थल मौजूद है।देशभर के लोगों का धनबाद आना जाना हमेशा लगा रहता है।हवाई सेवा की मांग धनबाद में वर्षों चली आ रही है और यह बेहद जरुरी भी है।



Conclusion:संसद में वर्षों से चली आ रही धनबाद में हवाई अड्डे की मांग को रखा।लेकिन कोयलांचल वासियों का यह सपना आखिर कब पूरा होगा यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.