धनबाद: दस दिनों से पानी की किल्लत झेल रहे लोगों का गुस्सा सोमवार को फूटा. आक्रोशित लोगों ने पाथरडीह कोलियरी कार्यालय और बत्ती घर के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया. सूचना मिलने के बाद विभागीय इंजीनियर एसपी सिंह मौके पर पहुंचे.
पानी की किल्लत से परेशान लोग
इंजीनियर के पहुंचने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. इंजीनियर को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा, हालांकि पानी की सप्लाई जल्द शुरू किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए.
इसे भी पढ़ें-PM मोदी का सपना दिसंबर में होगा पूरा, सिंदरी हर्ल से शुरू होगा उत्पादन
दिया गया आश्वासन
पाथरडीह अजमेरा के लोगों का कहना है कि पिछले दस दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद है. शिकायत के बावजूद अधिकारी गंभीर नहीं हैं. वहीं मौके पर मौजूद इंजीनियर एसपी सिंह ने कहा कि जल्द ही लोगों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा.