धनबाद: झरिया विधानसभा के नॉर्थ तीसरा में बसे सैकड़ों लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान लोगों ने बेबाक तरीके से अपनी बात रखते हुए बताया कि उनका जनप्रतिनिधि कैसा हो.
लोगों ने बताया कि बीसीसीएल ओपन कास्ट माइनिंग चला रही है, जिसमें हैवी ब्लास्टिंग की जाती है. ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर और धूलकण उनके घरों में आ जाते हैं. इसके अलावा यहां पर न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही पानी की. यहां अक्सर बिना बताए 10 से 15 दिनों के लिए बिजली काट दी जाती है.
लोगों का कहना है चुनाव के दौरान नेता यहां पहुंचते हैं और वोट मांगते हैं, लेकिन जैसे ही चुनाव समाप्त हो जाता है कोई यहां झांकने तक नहीं आता. लोगों ने कहा कि उन्हें ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो उनकी समस्याओं का निदान कर सके.
ये भी देखें- चतरा में थमा भोंपू का शोर, पोलिंग पार्टी कलस्टरों पर रवाना
वहीं, लोगों ने कहा कि यहां बसे लोग विस्थापन का दंश झेल रहे हैं, साथ ही कहा कि बेलगड़िया टाउनशिप में लोगों को विस्थापित नहीं किया जा रहा है. लोगों ने कहा कि चुनाव के दौरान नेता वोट मांगने आते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उन्हें भूल जाते हैं. उनका कहना है कि इस बार वह ऐसे उम्मीदवार को चुनेंगे जो हर पल उनके साथ खड़ा रहे.