धनबादः डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड से शुरू की गई सभी योजनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग होने वाली है. इसको लेकर उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर डीएमएफटी धनबाद और डीसी इंटर्न की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया गया. इसके वेब पोर्टल का मंगलवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी की बहुत बड़ी राशि विभिन्न योजनाओं में लगी हुई है, इसकी निगरानी करना हमारा दायित्व है. इसलिए राशि और योजनाओं पर निगरानी रखने के लिए इस वेब पोर्टल को बहुत ही सरल और पारदर्शिता के साथ विकसित किया गया है. संबंधित पदाधिकारी इसे अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर से ऑपरेट कर सकते हैं. इससे डीएमएफटी से ली गई सभी योजनाओं के प्रगति की विस्तृत जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी.
कारगर साबित होगा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम में ग्राम सभा का विवरण, निविदा का विवरण, साइट विजिट और योजना के प्रगति के फोटो और वीडियो सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां अपलोड रहेंगी. इसके माध्यम से योजना के फिजिकल एवं फाइनेंसियल प्रोग्रेस, संपन्न हुए कार्य का प्रतिशत की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी. यह संबंधित पदाधिकारी का परफोर्मेंस मानक भी तय करेगा. उन्होंने सभी से इसको गंभीरता से लेने और जल्द मास्टर डाटा एंट्री करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- DC ने प्रदूषण कम करने को लेकर की बैठक, ग्रीन ऑडिट का दिया निर्देश
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम को डीएमएफटी के शुभम् सिंहल, नितिन पाठक, आशा कुजूर, अनिरुद्ध सोनी, आदित्य बंसल तथा डीसी इंटर्न शकुन शान, अगाम शान एवं गौरव चौबे ने विकसित किया है. इस अवसर पर उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, पीएचईडी-1 के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार, पीएचईडी-2 के कार्यपालक अभियंता विक्रांत भगत, जुडको, नगर निगम, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य, विशेष प्रमंडल और अन्य विभाग के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.