ETV Bharat / state

धनबाद रेलवे स्टेशन पर हादसा, ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक की मौत - धनबाद रेलवे स्टेशन

Dhanbad railway station. धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक शख्स की मौत हो गई. उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई. शख्स चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ.

One person died after being hit by train at Dhanbad railway station
One person died after being hit by train at Dhanbad railway station
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2024, 6:28 AM IST

धनबादः ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री आपाधापी मचा देते हैं, जिस कारण वह हादसे का शिकार हो जाते हैं. जल्दबाजी के चक्कर में कभी कभी लोग अपनी जान तक गंवा बैठते हैं, ऐसा ही हादसा धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक घटित हुआ है. जिसमें ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री की मौत हो गई हैं. मृत यात्री की पहचान राजू रवानी के रूप में की गई है. वो निरसा के चिरकुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. उसके पिता का नाम सुरेश रवानी है.

यह हादसा धनबाद स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या एक पर हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार देर रात ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. यात्रियों के मुताबिक ईएमयू ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. यात्रियों के द्वारा घटना की सूचना जीआरपी को दी गई. सूचना मिलने के बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और उसे उठाकर बाहर निकाला. लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है राजू रवानी किसी काम से धनबाद शहर आया था. काम पूरा करने के बाद वह स्टेशन पहुंचा, लेकिन स्टेशन पहुंचने में वह थोड़ा विलंब हुआ. ट्रेन प्लेटफार्म से खुल चुकी थी. वह ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ा. कुछ अन्य यात्री भी ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ लगा रहे थे. कुछ यात्रियों ने ट्रेन पकड़ ली और चढ़ गए, लेकिन ट्रेन में चढ़ने के दौरान राजू नीचे पटरियों के बीच गिर गया।जिस कारण ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः

धनबादः ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री आपाधापी मचा देते हैं, जिस कारण वह हादसे का शिकार हो जाते हैं. जल्दबाजी के चक्कर में कभी कभी लोग अपनी जान तक गंवा बैठते हैं, ऐसा ही हादसा धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक घटित हुआ है. जिसमें ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री की मौत हो गई हैं. मृत यात्री की पहचान राजू रवानी के रूप में की गई है. वो निरसा के चिरकुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. उसके पिता का नाम सुरेश रवानी है.

यह हादसा धनबाद स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या एक पर हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार देर रात ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. यात्रियों के मुताबिक ईएमयू ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. यात्रियों के द्वारा घटना की सूचना जीआरपी को दी गई. सूचना मिलने के बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और उसे उठाकर बाहर निकाला. लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है राजू रवानी किसी काम से धनबाद शहर आया था. काम पूरा करने के बाद वह स्टेशन पहुंचा, लेकिन स्टेशन पहुंचने में वह थोड़ा विलंब हुआ. ट्रेन प्लेटफार्म से खुल चुकी थी. वह ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ा. कुछ अन्य यात्री भी ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ लगा रहे थे. कुछ यात्रियों ने ट्रेन पकड़ ली और चढ़ गए, लेकिन ट्रेन में चढ़ने के दौरान राजू नीचे पटरियों के बीच गिर गया।जिस कारण ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में रेल हादसाः बरकाकाना कोडरमा पैसेंजर ट्रेन और ट्रैक्टर की टक्कर में दो की मौत, 7 लोग घायल

Giridih News: पटरी पर दौड़ता छात्र ट्रेन की चपेट में आया, मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर लगाया गंभीर आरोप

Palamu News: पलामू में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत, आधे घंटे तक रुकी रही गरीब रथ एक्सप्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.