धनबादः जिले में एकबार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया है. प्रधानखंता में हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए हैं. गाड़ी में करीब 30 से 35 लोग सवार थे. सभी बारात से लौट रहे थे. घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Accident in Gumla: सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल, ग्रामीणों ने चालक को पीटा
परिजनों ने बताया कि रविवार की रात टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया से टाटा मैजिक मालवाहक पर सवार हो कर बारात में शामिल होने के लिए सभी निकले थे. कालूबथान ओपी क्षेत्र के बरमुड़ी में रात में बारात में सभी लोग शामिल हुए. सोमवार की सुबह सभी फिर से मालवाहक में सवार हो कर वापस टुंडी लोधरिया के लिए रवाना हो गए.
वापसी के क्रम में गोविंदपुर-बलियापुर सड़क मार्ग के प्रधानखंता में एक हाइवा से मालवाहक की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें मालवाहक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मालवाहक में सवार 30 से 35 लोगों में से करीब 10 से 11 लोग घायल हो गए. सभी को आनन फानन में एसएनएमएमसीएच लाया गया. जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृत युवक का नाम फूलचंद है. जबकि वीरेंद्र महली, संजीत महली, सत्यनारायण महली, गणेश महली, प्रदीप महली, विकास महली समेत 10 लोग घायल हैं. जिनमें से विकास महली और वीरेंद्र महली की हालत नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि पुलिस यातायात नियमों को पालन कराने को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चला रही है. इसके बावजूद जिले में सड़क हादसों में कमी नहीं हो पा रही है. आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं.