धनबाद: जिला के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीयाना मोड़ के पास जेसीबी और कार एक भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में कार में सवार एक की मौत हो गई है. जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है. घायल का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. बताया जा रहा है कि जेसीबी रॉन्ग साइड से चली आ रही थी, जिस कारण से यह हादसा हुआ है.
कार में फंस गया चालकः निरसा से धनबाद जाने वाले मार्ग पर गलत दिशा से आ रही जेसीबी मशीन के कारण कार के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. चालक कार में ही फंस गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया.
एक्सीडेंट के लिए इसे ठहराया जिम्मेदार: वहीं कार में सवार एक अन्य को भी गंभीर चोटें आई है. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल को स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना के संबध में जानकारी देते हुए स्थानीय तारापदों धीवर ने बताया कि आए दिन देबीयाना गेट, गोपालगंज मोड़ हटिया मोड़ एवं अन्य मोड़ों पर ऐसे दर्दनाक हादसे होते रहते है. जिसका एक मात्र एक कारण है ट्रैफिक की सही व्यवस्था ना होना.
कार सवार दूसरे की हालत गंभीर: अगर सही तरीके से ट्रैफिक की व्यवस्था की जाए और ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाए तो काफी हद तक ऐसी सड़क दुर्घटनाओं में रोक लग सकेग. ये ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के कारण घटी है. इस कारण एक व्यक्ति को अपनी जान गवानी पड़ी. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
एलपीजी भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त: वहीं दूसरी घटना में कोलकाता दिल्ली नेशनल हाइवे सड़क मार्ग पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कौवा बांध स्थित वास्तु विहार के समीप तेज गति से आ रही एलपीजी गैस भरी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद एलपीजी गैस टैंकर दो हिस्सों में बंट गई. एलपीजी भरी टंकी और हॉर्स (वाहन के आगे का हिस्सा) दोनों अलग हो गई. सबसे बड़ी बात यह है कि टैंकर में एलपीजी गैस भरी हुई है. जरा सी टंकी लीक होने के बाद एक बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन गनीमत रही कि ऐसा कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वरना किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था.
गैस टैंकर के ड्राइवर ने क्या कहा: गैस टैंकर के ड्राइवर ने बताया कि जीती रोड जंपिंग पर वाहन चढ़ने के बाद यह हादसा हुआ है. नई और पुरानी रोड की ज्वाइंट पर बने ठोकर में जम्प करने के कारण टैंकर के दो अलग अलग भाग हो गए. टैंकर का बॉडी लीक नहीं होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. टंकी लीक होने के बाद बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. इस हादसे में चालक को मामूली चोट आई है.
चालक मोहमद मसीहुद्दीन ने बताया कोलकाता से बरही जाने के लिए रवाना हुए थे. गोविंदपुर स्थित कौवा बांध के समीप नया पुराना ज्वाइन रोड में ठोकर बनने के कारण टैंकर का बॉडी हॉर्स नट बोल्ट खुल के अलग हो गया और एलपीजी गैस भरा टैंकर का बॉडी गढ्ढे में गिर गया. टैंकर बरही ले कर जा रहे थे इसी क्रम में ये हादसा हुआ. गैस लीक होने से बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.