धनबाद: कोयलांचल में गैंग्स ऑफ वासेपुर के नाम से बदनाम इलाके में एक बार फिर से जिला पुलिस ने धमक दी है. वहां रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार करने गई पुलिस को देखकर गैंगस्टर फहीम खान का भांजा छत से कूदकर भागने का प्रयास करने लगा. वहीं, छत से कूदने के दौरान उसका पैर टूट गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया है.
गौरतलब है कि वासेपुर आरमोल के फल विक्रेता वसीम खान से 5 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में बैंक मोड़ पुलिस ने गैंगस्टर फहीम खान के भांजे गॉडविन खान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा था और छत से कूद पड़ा. जिसके बाद उसका पैर टूट गया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करा दिया है. बता दें कि फल विक्रेता ने फहीम खान के भांजे गॉडविन, प्रिंस खान, गोपी खान, बंटी खान के अलावा आमिर खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें रंगदारी मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढ़ें- रांचीः हिंदपीढ़ी में बिना अनुमति राहत किट बांटने वालों पर लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज
वहीं, फल विक्रेता ने अपनी शिकायत में बताया है कि 1 साल से वह रंगदारी दे रहा था. लॉकडाउन में दुकान बंद रहने के कारण रंगदारी नहीं दे पा रहा था. जिसके बाद गॉडविन खान के बुलावे पर जब वहां पर गया, तो 3 दिन के अंदर 5 लाख रुपैया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने इसी शिकायत पर कार्रवाई की है. वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.