धनबाद: जिले के गोमो स्थित दुर्गापाड़ा के पहाड़ टल्ली में बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुटी है. मामला गोमो स्थित दुर्गापाड़ा के दुर्गा मंदिर का है, जहां बुजुर्ग व्यक्ति तका शव मिला है, इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बुजुर्ग क्षेत्र में घूम-घूम कर बढ़ई का काम करता था, जिसे लोग राणा के नाम से जानते थे. मृत व्यक्ति किसी दूसरे जगह का रहनेवाला बताया जा रहा है. लॉकडाउन के कारण वह फंस गया था, जिसके बाद से वह मंदिर में रह रहा था. लोगों ने लॉकडाउन के पहले उसे कभी नहीं देखा था.
पढ़ें:दुमका: भावुक हुए सीएम हेमंत सोरेन, कहा- अब किसी मजदूर की नहीं जाएगी जान
स्थानीय लोगों ने बताया कि राणा नशे का सेवन खूब करता था. रविवार की सुबह मंदिर में उसका शव मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पास के पुलिस स्टेशन में दी. इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.