धनबाद: अंचल अधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर वंदना भारती ने पार्क लेन रिजॉर्ट गोविंदपुर के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अंचल अधिकारी ने नोटिस में लिखा है कि रिसोर्ट की तरफ से पहले भी कोरोना आदेशों के उल्लंघन की जानकारी मिली है. कोरोना संक्रमण को लेकर गृह और आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के अनुसार एक जगह पर अधिकतम लोगों की सहभागिता निर्धारित की गई है.
यह भी पढ़ें: बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
अंचल अधिकारी का कहना है कि संस्थान में 500 से ज्यादा लोगों के जमा होने की जानकारी मिली थी. रिसोर्ट प्रबंधक को 12 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.