ETV Bharat / state

बिहार के नवमनोनित उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को चौहान महासभा ने दी बधाई - बिहार उपमुख्यमंत्री की खबरें

बिहार सरकार के नवविस्तार में बेतिया विधानसभा की नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्या रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने का देशभर के नोनिया चौहान समाज में हर्ष का माहौल है. जिसकी झलक बाघमारा में भी देखने को मिली.

nonia chauhan society congratulated to newly appointed deputy cm of bihar renu devi
नोनिया चौहान समाज
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 11:38 AM IST

धनबादः बिहार सरकार में रेणु देवी के डिप्टी सीएम बनने पर नोनिया चौहान समाज ने खुशी जताई है. बाघमारा के कतरास थाना चौक पर भूतपूर्व कतरास भाजपा मंडल अध्यक्ष और झारखंड राज्य नोनिया चौहान महासभा के नेता शंकर चौहान के नेतृत्व में जश्न मनाया गया.

nonia chauhan society congratulated to newly appointed deputy cm of bihar renu devi
बिहार डिप्टी सीएम रेणु देवी को नोनिया चौहान महासभा ने दी बधाई

नवविस्तार में बेतिया विधानसभा की नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्या रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने का देशभर के नोनिया चौहान समाज मे हर्ष का माहौल है. जिसकी झलक बाघमारा में भी देखने को मिली. इस दौरान चौहान समाज के उपस्थित जनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. साथ ही उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को भी बधाई दी.

nonia chauhan society congratulated to newly appointed deputy cm of bihar renu devi
नोनिया चौहान समाज में हर्ष

इसे भी पढ़ें- धनबादः पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को मौत के घाट उतारा, मौके से फरार

वहीं उपस्थित नेताओं ने कहा कि रेणु देवी बिहार की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में चुनी गई हैं. इसके लिए भाजपा केंद्रीय कमिटी के शीर्ष नेताओं का आभार है. साथ ही चौहान जाति को झारखण्ड में एससी एसटी का दर्जा दिलाने के मांग को अब ज्यादा बल भी मिलेगा ऐसी भी उम्मीद जताई.

धनबादः बिहार सरकार में रेणु देवी के डिप्टी सीएम बनने पर नोनिया चौहान समाज ने खुशी जताई है. बाघमारा के कतरास थाना चौक पर भूतपूर्व कतरास भाजपा मंडल अध्यक्ष और झारखंड राज्य नोनिया चौहान महासभा के नेता शंकर चौहान के नेतृत्व में जश्न मनाया गया.

nonia chauhan society congratulated to newly appointed deputy cm of bihar renu devi
बिहार डिप्टी सीएम रेणु देवी को नोनिया चौहान महासभा ने दी बधाई

नवविस्तार में बेतिया विधानसभा की नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्या रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने का देशभर के नोनिया चौहान समाज मे हर्ष का माहौल है. जिसकी झलक बाघमारा में भी देखने को मिली. इस दौरान चौहान समाज के उपस्थित जनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. साथ ही उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को भी बधाई दी.

nonia chauhan society congratulated to newly appointed deputy cm of bihar renu devi
नोनिया चौहान समाज में हर्ष

इसे भी पढ़ें- धनबादः पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को मौत के घाट उतारा, मौके से फरार

वहीं उपस्थित नेताओं ने कहा कि रेणु देवी बिहार की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में चुनी गई हैं. इसके लिए भाजपा केंद्रीय कमिटी के शीर्ष नेताओं का आभार है. साथ ही चौहान जाति को झारखण्ड में एससी एसटी का दर्जा दिलाने के मांग को अब ज्यादा बल भी मिलेगा ऐसी भी उम्मीद जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.