धनबादः विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसके साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है और धारा 107 के तहत प्रशासन भी लगातार कार्रवाई कर रहा है. अब तक पूरे जिले में 2500 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गई है और करीब 800 लोगों को बॉन्ड डाउन किया गया है.
एसडीएम राज महेश्वरम ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 22 नवंबर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. 6 विधानसभा के लिए 2 भवनों में नामांकन पत्र जमा किया जाएगा. एसडीओ कार्यालय में धनबाद, टुंडी और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर सकेंगे. वहीं, निरसा, सिंदरी और झरिया के लिए समाहरणालय में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-आजसू का बढ़ता कुनबा, जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया समेत कई नेताओं ने थामा पार्टी का दामन
राज महेश्वरम ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्वक निर्वाह करने के लिए निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन के तहत नामांकन स्थल के आसपास 100 मीटर की रेंज में चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. कोर्ट रोड के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं. 22 तारीख से कोर्ट रोड में प्रवेश करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में 16 दिसंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है. इसके मद्देनजर केंद्रीय पुलिस बल के अलावा धनबाद में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. आवश्यकता के अनुसार अन्य जिलों से पुलिस को मंगवाया जाएगा और विभिन्न स्थलों पर तैनात किया जाएगा.