ETV Bharat / state

कोयला चोरी के खिलाफ एक्शन में निरसा पुलिस, भट्ठे से जब्त किया अवैध कोयला - संकट मोचन कोयला भट्ठा निरसा

बीते दिनों निरसा में खदान दुर्घटना के बाद अब पुलिस एक्शन में आई है. कोयला चोरी रोकने के लिए स्थानीय पुलिस ने ईसीएल सुरक्षा टीम और सीआईसीएफ टीम के साथ मिलकर अभियान शुरू किया है.

Raid on Sankat Mochan Coal Kiln in Nirsa
निरसा में संकट मोचन कोयला भट्ठे पर छापेमारी
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 7:35 AM IST

धनबाद/निरसाः बीते दिनों निरसा में हुए खदान हादसे के बाद अब पुलिस एक्शन में आई है. कोयला चोरी रोकने के लिए स्थानीय पुलिस ने ईसीएल सुरक्षा टीम और सीआईसीएफ टीम के साथ मिलकर अभियान शुरू किया है. इस कड़ी में टीम ने संकट मोचन कोयला भट्ठे पर छापेमारी कर लगभग 21 टन अवैध कोयला जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में भाषा विवाद: मगही, भोजपुरी, अंगिका, मैथिली को लेकर सत्तारूढ़ दलों में मतभेद, विपक्ष भी है हमलावर

बता दें कि बीते दिन निरसा में कोयला खदान से अवैध रूप से कोयला निकाले जाने के दौरान हादसा हो गया था. चाल धंसने से कई लोग मलबे के नीचे दब गए थे. इसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. जिला प्रशासन ने हादसे में 5 लोगों की मौत स्वीकार किया था. जबकि स्थानीय लोग मौत की संख्या इससे अधिक बता रहे हैं. इस मसले को लेकर झारखंड सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन तक की किरकिरी हो रही है. विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है. इसको देखते हुए आखिरकार निरसा पुलिस एक्शन में आई और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर कोयला चोरी रोकने के लिए अभियान शुरू किया.

इसी कड़ी में शुक्रवार को निरसा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत संकट मोचन कोयला भट्ठे पर छापेमारी की गई. इस दौरान टीम ने यहां से लगभग 21 टन अवैध कोयला जब्त किया. इस मामले में भट्ठा संचालक अशोक तिवारी के विरुद्ध कोयला चोरी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रही है. यादव ने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा. किसी भी कीमत पर निरसा थाना क्षेत्र में कोयले के अवैध खेल को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा. इसस पहले कोयला चोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

धनबाद/निरसाः बीते दिनों निरसा में हुए खदान हादसे के बाद अब पुलिस एक्शन में आई है. कोयला चोरी रोकने के लिए स्थानीय पुलिस ने ईसीएल सुरक्षा टीम और सीआईसीएफ टीम के साथ मिलकर अभियान शुरू किया है. इस कड़ी में टीम ने संकट मोचन कोयला भट्ठे पर छापेमारी कर लगभग 21 टन अवैध कोयला जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में भाषा विवाद: मगही, भोजपुरी, अंगिका, मैथिली को लेकर सत्तारूढ़ दलों में मतभेद, विपक्ष भी है हमलावर

बता दें कि बीते दिन निरसा में कोयला खदान से अवैध रूप से कोयला निकाले जाने के दौरान हादसा हो गया था. चाल धंसने से कई लोग मलबे के नीचे दब गए थे. इसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. जिला प्रशासन ने हादसे में 5 लोगों की मौत स्वीकार किया था. जबकि स्थानीय लोग मौत की संख्या इससे अधिक बता रहे हैं. इस मसले को लेकर झारखंड सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन तक की किरकिरी हो रही है. विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है. इसको देखते हुए आखिरकार निरसा पुलिस एक्शन में आई और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर कोयला चोरी रोकने के लिए अभियान शुरू किया.

इसी कड़ी में शुक्रवार को निरसा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत संकट मोचन कोयला भट्ठे पर छापेमारी की गई. इस दौरान टीम ने यहां से लगभग 21 टन अवैध कोयला जब्त किया. इस मामले में भट्ठा संचालक अशोक तिवारी के विरुद्ध कोयला चोरी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रही है. यादव ने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा. किसी भी कीमत पर निरसा थाना क्षेत्र में कोयले के अवैध खेल को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा. इसस पहले कोयला चोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.