धनबादः तेतुलमारी के नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार को एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने निलंबित कर दिया है. रात्रि में पेट्रोलिंग के दौरान दारोगा द्वारा रिश्वत लेकर कोयला लोड वाहनों को निकलवाया जाता था.
सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार के खिलाफ कोयला लोड वाहनों से रिश्वत लेकर निकलवाने की लगातार शिकायत मिल रही थी. शिकायत मिलने के बाद डीएसपी निशा मुर्मू को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
डीएसपी द्वारा मामले की जांच की गई. जांच में सत्यता पाई गई. सब इंस्पेक्टर तेतुलमारी के हीरक रोड पर वर्दी रौब दिखाकर कोयला लोड वाहनों को रोका जाता था. पेपर एवं अन्य जांच के लिए वाहनों को कुछ समय के लिए रोक दिया जाता था. रिश्वत के रुपए बढ़ाने के लिए यह खेल उनके द्वारा यह किया जा रहा था. इसके साथ ही रात्रि गश्ती में अवैध वसूली की शिकायत मिली थी.