धनबाद: जिले में बीसीसीएल पूर्व निदेशक की बेटी ने कोल व्यवसायी बादल गौतम पर अपहरण, फिरौती और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद बुधवार को उसे 164 का बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय लाया गया, जहां न्यायालय से प्रकिया पूरी होने के बाद पुलिस उसे जज आवास ले गए.
ये भी पढ़ें: लोकसभा में सांसद संजय सेठ की मांग, रांची-सिल्ली एनएच का जल्द हो निर्माण
गन पॉइंट दिलवाया गया बयान
बीसीसीएल पूर्व निदेशक की बेटी के साथी ने एक बड़ा खुलासा किया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उसने बताया कि गन प्वॉइंट पर रखकर उसके साथी को मीडिया में बयान दिलवाया गया है. वह खुद शूटरों के कब्जे में था. बादल गौतम ने गन पॉइंट पर उसे रखकर युवती को जबरन बयान दिलाने का आरोप लगाया है. धनबाद के एक मीडिया कर्मी के नाम का भी खुलासा पीड़िता के दोस्त ने किया है. उसने 164 के बयान में उस मीडिया कर्मी के नाम आने की बात बताई है.