ETV Bharat / state

धनबादः दवा कंपनी मैनेजर को नक्सली लगातार दे रहे धमकी, पीड़ित ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल - Extortion in the name of Naxalites in Dhanbad

धनबाद के दवा कंपनी मैनेजर मुनेश्वर प्रसाद को नक्सली रंगदारी के लिए लगातार धमका रहे हैं. इस मामले में 8 मई को एफआईआर दर्ज करने के बाद भी पुलिस गंभीर नहीं है. मुनेश्वर प्रसाद से नक्सली सिद्धू कोड़ा के नाम पर फोन के जरिए 2 लाख रंगदारी मांगी गई थी. ऐसे में उनका परिवार दहशत में है.

नक्सली लगातार दे रहे धमकी
नक्सली लगातार दे रहे धमकी
author img

By

Published : May 28, 2020, 10:33 AM IST

धनबादः जामाडोबा के रहने वाले एक दवा कंपनी के मैनेजर मुनेश्वर प्रसाद ने जोड़ापोखर थाना में नक्सली सिद्धू कोड़ा के नाम पर फोन के जरिए 2 लाख रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद लगातार उन्हें अब भी जान से हाथ धोने की धमकी मिल रही है, जिसके बाद मैनेजर ने धनबाद पुलिस को ट्वीट करते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है.

दवा कंपनी के मैनेजर मुनेश्वर प्रसाद सहित उनका पूरा परिवार दहशत में है. नक्सली सिद्धू कोड़ा के नाम पर फोन पर 2 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी. 8 मई को मुनेश्वर द्वारा जोरापोखर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. बावजूद इसके फोन के जरिए रंगदारी मांगने का सिलसिला अब भी जारी है.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद करीब 10 से 12 बार रंगदारी के लिए कॉल आ चुका है. मुनेश्वर ने नंबर को ब्लॉक कर डाला है. मुनेश्वर द्वारा धनबाद पुलिस को टि्वटर पोस्ट कर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाया है.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीह से साइबर अपराधी की गिरफ्तारी, पटना पुलिस की कार्रवाई

उन्होंने लिखा है कि धनबाद पुलिस अपराधी को जानते हुए भी पकड़ने में नाकाम क्यों ? क्या धनबाद पुलिस अपराध होने का इंतजार कर रही है ? क्या इससे अपराधी को अपराध करने की सह नहीं मिल रही है ? वहीं पुलिस के वरीय अधिकारियों का कहना है कि दोबारा रंगदारी मांगे जाने की शिकायत मुनेश्वर ने नहीं की है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

धनबादः जामाडोबा के रहने वाले एक दवा कंपनी के मैनेजर मुनेश्वर प्रसाद ने जोड़ापोखर थाना में नक्सली सिद्धू कोड़ा के नाम पर फोन के जरिए 2 लाख रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद लगातार उन्हें अब भी जान से हाथ धोने की धमकी मिल रही है, जिसके बाद मैनेजर ने धनबाद पुलिस को ट्वीट करते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है.

दवा कंपनी के मैनेजर मुनेश्वर प्रसाद सहित उनका पूरा परिवार दहशत में है. नक्सली सिद्धू कोड़ा के नाम पर फोन पर 2 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी. 8 मई को मुनेश्वर द्वारा जोरापोखर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. बावजूद इसके फोन के जरिए रंगदारी मांगने का सिलसिला अब भी जारी है.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद करीब 10 से 12 बार रंगदारी के लिए कॉल आ चुका है. मुनेश्वर ने नंबर को ब्लॉक कर डाला है. मुनेश्वर द्वारा धनबाद पुलिस को टि्वटर पोस्ट कर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाया है.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीह से साइबर अपराधी की गिरफ्तारी, पटना पुलिस की कार्रवाई

उन्होंने लिखा है कि धनबाद पुलिस अपराधी को जानते हुए भी पकड़ने में नाकाम क्यों ? क्या धनबाद पुलिस अपराध होने का इंतजार कर रही है ? क्या इससे अपराधी को अपराध करने की सह नहीं मिल रही है ? वहीं पुलिस के वरीय अधिकारियों का कहना है कि दोबारा रंगदारी मांगे जाने की शिकायत मुनेश्वर ने नहीं की है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.