धनबाद: शहर के लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर (Ramdhari Singh Dinkar) की 113वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. समारोह के दौरान बाबूलाल मरांंडी का जोरदार स्वागत किया गया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने निकाय चुनाव जल्द कराने की वकालत की. उन्होंने झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढे़ं: वो थे दिनकर, जिन्होंने संसद में नेहरू के खिलाफ पढ़ी थी कविता
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 113 वीं जयंती समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बाबूलाल मरांडी का बीजेपी किसान मोर्चा ने हल का प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट कर स्वागत किया. वहीं इस अवसर पर बीजेपी किसान मोर्चा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले 17 तारीख से बीजेपी सेवा ही समर्पण कार्यक्रम चला रही है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जितने भी कार्य किए गए हैं, उन कार्यों के बारे में जनता को बताया जा रहा है.
बाबूलाल मरांडी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह की जीवनी पर डाला प्रकाश
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर एक महान कवि थे और उन्होंने कविता के माध्यम से समाज और देश के दुर्दशा के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि आज ऐसे ही महान पुरुष का जन्मदिवस है, जिन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है.
इसे भी पढे़ं: विशेष : शांति और क्रांति के कवि थे रामधारी सिंह दिनकर
बाबूलाल मरांडी ने जल्द निकाय चुनाव कराने की मांग की
वहीं बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सरकार को अब निकाय चुनाव में देर नहीं करनी चाहिए. अविलंब निकाय चुनाव कराने की जरूरत है. उन्होंने कांग्रेस का ओबीसी आरक्षण को लेकर धरना देने को लेकर कहा कि जब वे सत्ता में हैं तो उन्हें आंदोलन करने की क्या जरूरत है. कांग्रेस पार्टी के धरना प्रदर्शन को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.