धनबाद: 14 फरवरी से केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान यानी सिंफर में खनन क्षेत्र में प्रगतियां विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. सूबे की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी. सिंफर के निदेशक डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी.
40 संस्थाएं लेंगी भाग
निदेशक डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स धनबाद चैप्टर के सहयोग से सिंफर यह सम्मेलन करने जा रहा है. माइनिंग के क्षेत्र में नवीनतम प्रगतियों के बारे में जानने विचारों का आदान-प्रदान और खनन के मुख्य मुद्दों को संबोधित करने के लिए सभी को आपस में बातचीत और विचार विमर्श करने हेतु एक प्रभावी मंच प्रदान करना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है. प्रदीप कुमार सिंह ने आगे कहा कि खान योजना डिजाइन और क्लोजर, उभरती खनन पद्धतियां, संख्यात्मक मॉडलिंग, खनन उपकरण और खान यंत्रीकरण, अधिक गहराई में निक्षेपों निष्कर्षण यांत्रिक केविन क्रियाविधि जैसे कुल 21 बिंदुओं पर इस सम्मेलन में चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- गोड्डाः निशिकांत दुबे का बयान, प्रदीप यादव कांग्रेस में गए तो गिरा दूंगा हेमंत सरकार
डीसी और एसएसपी ने किया निरीक्षण
उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को इस सम्मेलन का समापन होगा खान एवं भूविज्ञान विभाग झारखंड सरकार के सचिव सह आयुक्त अबू बकर सिद्दीकी समापन के दौरान मुख्य अतिथि रहेंगे. इसके अलावा ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर भी उपस्थित रहेंगे, सम्मेलन में करीब 40 संस्थाएं भाग लेगी. इधर, जिले के उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी ने भी राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के धनबाद दौरे को लेकर सिंफर सभागार और उसके सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑनड्राप मैटेरियल्स प्रयोगशाला का निरीक्षण किया नवनिर्मित गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण जिले के डीसी और एसएसपी ने किया जिसका उद्घाटन राज्यपाल करेंगी.