धनबाद: नाला विधायक सह झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो शुक्रवार को धनबाद दौरे पर गए. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार अच्छी पहल करने जा रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 2 माह के अंदर 50% लोग बेरोजगार, सरकारी विभागों में 70 हजार पद खाली
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रयास जारी
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने के लिए उनका सर्वेक्षण सरकार की ओर से किया जा रहा है. मजदूरों की कार्यकुशलता के आधार पर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा. नन स्किल्ड मजदूरों के लिए भी सरकार योजना तैयार कर रही है. झारखंड में पांव पसार रहे कोरोना पर उन्होंने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि हाल के दिनों में कोरोना का संक्रमण पूरे राज्य में बढ़ा है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना चाहिए.