ETV Bharat / state

धनबादः नदखुरकी कोलडंप के मजदूरों ने किया काम बंद, BCCL के खिलाफ प्रदर्शन - Nadkhurki coal dump workers protest against BCCL

धनबाद में BCCL ब्लॉक 2 परियोजना का काम नदखुरकी कोलडंप के असंगठित मजदूरों ने कोयला की मांग को लेकर बाधित कर दिया है. इस दौरान असंगठित मजदूर संघ के बैनर तले बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Nadkhurki coal dump workers protest against BCCL in dhanbad
नदखुरकी कोलडंप के मजदूरों ने कोयला की मांग, BCCL ब्लॉक 2 पर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 8:33 PM IST

धनबादः जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत BCCL ब्लॉक 2 परियोजना का काम नदखुरकी कोलडंप के असंगठित मजदूरों ने कोयले की मांग को लेकर बाधित कर दिया है. नदखुरकी कोलडंप के मजदूरों ने असंगठित मजदूर संघ के बैनर तले बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

नदखुरकी कोलडंप में लोकल सेल ट्रक में कोयला लोडिंग का काम 60 दंगल के लगभग 640 मजदूर करते हैं. बीते कुछ दिनों से कोयला डंप में सही क्वालिटी का कोयला प्रबंधन की ओर से नहीं दिया जा रहा है. जिससे असंगठित मजदूरों में नाराजगी है.

ये भी पढ़ें-पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, मुंबई में पुलिस ने दबोचा

वहीं प्रदर्शन कर रहे असंगठित मजदूरों ने बताया कि कोलडंप में कोयला लोडिंग करने से उनलोगों का जीवन यापन होता है. लेकिन BCCL कोयला नहीं दे रही है. कोयला के नाम पर बड़े-बड़े पत्थर डंप में दे रही है. जिससे कोयला लोडिंग का काम प्रभावित है. यह बंदी BCCL के फायदे के लिए किया गया है. सही कोयला अच्छी क्वालिटी का कोयला डंप में देने से ट्रक लोडिंग होगा. जिसका फायदा BCCL को ही होने वाला है. इस व्यवहार से मजदूरों के जीवन पर असर पड़ा है. उनलोगों की एकमात्र मांग कोयला की मांग है.

धनबादः जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत BCCL ब्लॉक 2 परियोजना का काम नदखुरकी कोलडंप के असंगठित मजदूरों ने कोयले की मांग को लेकर बाधित कर दिया है. नदखुरकी कोलडंप के मजदूरों ने असंगठित मजदूर संघ के बैनर तले बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

नदखुरकी कोलडंप में लोकल सेल ट्रक में कोयला लोडिंग का काम 60 दंगल के लगभग 640 मजदूर करते हैं. बीते कुछ दिनों से कोयला डंप में सही क्वालिटी का कोयला प्रबंधन की ओर से नहीं दिया जा रहा है. जिससे असंगठित मजदूरों में नाराजगी है.

ये भी पढ़ें-पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, मुंबई में पुलिस ने दबोचा

वहीं प्रदर्शन कर रहे असंगठित मजदूरों ने बताया कि कोलडंप में कोयला लोडिंग करने से उनलोगों का जीवन यापन होता है. लेकिन BCCL कोयला नहीं दे रही है. कोयला के नाम पर बड़े-बड़े पत्थर डंप में दे रही है. जिससे कोयला लोडिंग का काम प्रभावित है. यह बंदी BCCL के फायदे के लिए किया गया है. सही कोयला अच्छी क्वालिटी का कोयला डंप में देने से ट्रक लोडिंग होगा. जिसका फायदा BCCL को ही होने वाला है. इस व्यवहार से मजदूरों के जीवन पर असर पड़ा है. उनलोगों की एकमात्र मांग कोयला की मांग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.