धनबाद: कोयलांचल धनबाद में इन दिनों नगर निगम के सफाई कर्मचारी काफी परेशान हैं और उनका नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा जमकर शोषण किया जा रहा है. यह आरोप आज धरने पर बैठे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने खुद लगाया है. उनका कहना है कि बगैर वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दिए कार्यपालक अधिकारी लगातार शोषण करते आ रहे हैं और आवाज उठाने पर उन्हें नौकरी से हटा दिया जाता है. इसी के विरोध में आज नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारी अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए. सफाईकर्मियों का आरोप है कि अस्थाई सफाई कर्मियों को 2 महीनों से वेतन नहीं दिया गया है. छुट्टी मांगे जाने पर पदाधिकारियों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है. उन्हें आज तक भविष्य निधि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी काफी ज्यादा बढ़ गई है. सफाई कर्मचारी चालक और कार्यालय में कार्यरत संविदा कर्मियों के साथ यह मनमाना रवैया अपनाते हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में लगातार बढ़ता कोरोना, 15,864 संक्रमित, 145 की मौत
बीते दिनों पुराने नगर आयुक्त के रहते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जिसे हटाया गया था. नए नगर आयुक्त के आने के बाद उन्हें कुछ दिनों पहले काम पर फिर वापस रख लिया गया, जबकि उस भ्रष्टाचारी पदाधिकारी के द्वारा कई सफाईकर्मियों को जबरदस्ती हटा दिया गया था. कार्यपालक पदाधिकारी बगैर उच्च पदाधिकारियों को कोई सूचना भी यही अपनी मनमानी करने में जुटे हुए हैं. सफाईकर्मियों ने कहा कि यहां के पदाधिकारी सुपरवाइजर और कर्मचारियों को डरा धमका कर पैसे वसूली करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि 21 दिन काम करने के बाद ही होगी चार-पांच दिन की हाजिरी काट ली जाती है और क्यों काटी जाती है, इसका कारण भी नहीं बताया जाता. आज तक कर्मचारियों को यह समझ में भी नहीं आया है. सफाई कर्मचारियों ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के भ्रष्टाचार के विरुद्ध आज सभी सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं और अपनी 18 सूत्री मांग पत्र नए नगर आयुक्त को सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर इस पर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आगे और भी जोरदार आंदोलन किया जाएगा.