धनबाद: जिले में एक बंदर चलती ट्रेन की चपेट में आने से जख्मी हो गया. मानवता और धार्मिक आस्था से लोगों ने जख्मी बंदर का ना सिर्फ इलाज करवाया बल्कि इलाज के दौरान बंदर की मौत हो जाने के बाद लोगों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार भी किया. अब जिस स्थान पर बंदर के शव को दफन किया गया है. उस स्थान पर लोग हनुमान मंदिर बनाने की तैयारी में हैं. लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि से हनुमान मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बंदर का पोस्टमार्टम: बेजुबान की मौत पर बैठी जांच टीम, अधिकारियों पर गिरेगी गाज!
धनबाद के निरसा विधानसभा क्षेत्र के गलफर बाड़ी स्थित 4 नंबर रेलवे फाटक के पास एक बंदर ट्रेन की चपेट में आ गया. इस कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की नजर बंदर पर पड़ी. जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना तत्काल वन विभाग को दी. वन विभाग के द्वारा जख्मी बंदर का इलाज करवाया गया. लेकिन इलाज के दौरान बंदर की मौत हो गई. लोगों की मानवता और धार्मिक आस्था का भाव यहीं खत्म नहीं हुआ. लोगों ने मृत बंदर का हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार भी किया. जिस स्थान पर बंदर के शव को दफन किया गया है. उस स्थान पर अब लोग हनुमान मंदिर निर्माण की तैयारी में हैं. लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से मंदिर निर्माण करवाने की मांग की है.
मंदिर बनाने के लिए लोग तत्पर: बता दें कि आज भी लोग बंदर के प्रति बड़ी आस्था रखते हैं. लोग बंदर को भगवान हनुमान का रूप मानते हैं. यही वजह है कि लोगों ने घायल अवस्था में पड़े बंदर की ना सिर्फ इलाज कराई. बल्कि इलाज के दौरान हुए बंदर की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार भी किया. स्थानीय लोग मंदिर निर्माण को लेकर काफी तत्पर दिख रहे हैं.