ETV Bharat / state

धनबाद: प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़झाला, अकाउंट से मुखिया पुत्र ने निकाले रुपए - pm awas yojan account

धनबाद जिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इसके तहत लाभुक के अकाउंट से मुखिया पुत्र के उपर पैसे निकाले का आरोप लगाया गया है. जिसकी शिकायत उपायुक्त से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.

pm awas yojana in dhanbad
लाभुक के अकाउंट से मुखिया पुत्र ने निकाले पैसे.
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 1:06 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिलना कोई नई बात नहीं है. आए दिनों इस तरह की शिकायत देखने को मिलती रहती है. एक नया मामला बलियापुर प्रखंड के आमझर पंचायत के खासपरघा का सामने आया है. जहां लाभुक के खाते से मुखिया पुत्र ने 10 हजार रुपए निकाल लिए, जिसकी शिकायत धनबाद उपायुक्त से की गई है.

देखें पूरी खबर
धोखे से निकाला पैसेखास परघा के रहने वाले गोकुल चंद्र मंडल ने बताया कि कुछ दिनों पहले मुखिया पुत्र अंगूठा लगाने वाली मशीन लेकर उसके घर पहुंच गया और अकाउंट में पहली किस्त की 40 हजार आने की बात कहकर अंगूठा लगवा लिया, जिसके बाद अकाउंट में 40 हजार रुपया भी आया, जिस दिन पैसा आया उसी दिन 10 हजार रुपए की निकासी भी दिखाया जा रहा है. बैंक में जाकर पता करने के बाद यह कहा गया कि आपने कहीं अंगूठा लगवाया है, वहीं से पैसा निकला है. उन्होंने कहा कि मुखिया पुत्र ने धोखे से मेरे अकाउंट से पैसे निकाल लिए हैं, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए.और भी तीन लोगों के अकाउंट से निकाले पैसेउन्होंने बताया कि ऐसा सिर्फ हमारे साथ ही नहीं बल्कि 3 लोगों के साथ हुआ है. एक चुनिया देवी, दूसरी शांति देवी और तीसरा सुबल चंद्र मंडल तीन लोगों के अकाउंट से दस दस हजार रुपए निकाले गए हैं. उनका कहना है कि प्रथम किश्त की राशि 40 हजार रुपए से लिंटर तक मकान को बनाना है, जिसके बाद दूसरी किस्त की राशि दी जाती है लेकिन 10000 निकल जाने के बाद अब 30 हजार रुपये में लिंटर तक घर बनाना संभव नहीं है. ऐसे में दूसरे किश्त की राशि हमें नहीं मिल पाएगी.

इसे भी पढ़ें-कला मंच ने सुशांत सिंह को दी श्रद्धांजलि, दोषियों के खिलाफ CBI से कार्रवाई की मांग


कार्रवाई करने की मांग
लाभुक सुबल चंद्र मंडल ने धनबाद उपायुक्त को आवेदन देकर इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसा और भी कई लोगों के साथ किया गया है, लोग दौड़-धूप के चक्कर में अधिकारियों तक नहीं आ पाते. ऐसे में बिचौलियों का मनोबल काफी बढ़ जाता है और गरीबों के हक का पैसा बिचौलिए सांठगांठ कर खा जाते हैं. उन्होंने धनबाद उपायुक्त से इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि उनका मकान बन सके.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिलना कोई नई बात नहीं है. आए दिनों इस तरह की शिकायत देखने को मिलती रहती है. एक नया मामला बलियापुर प्रखंड के आमझर पंचायत के खासपरघा का सामने आया है. जहां लाभुक के खाते से मुखिया पुत्र ने 10 हजार रुपए निकाल लिए, जिसकी शिकायत धनबाद उपायुक्त से की गई है.

देखें पूरी खबर
धोखे से निकाला पैसेखास परघा के रहने वाले गोकुल चंद्र मंडल ने बताया कि कुछ दिनों पहले मुखिया पुत्र अंगूठा लगाने वाली मशीन लेकर उसके घर पहुंच गया और अकाउंट में पहली किस्त की 40 हजार आने की बात कहकर अंगूठा लगवा लिया, जिसके बाद अकाउंट में 40 हजार रुपया भी आया, जिस दिन पैसा आया उसी दिन 10 हजार रुपए की निकासी भी दिखाया जा रहा है. बैंक में जाकर पता करने के बाद यह कहा गया कि आपने कहीं अंगूठा लगवाया है, वहीं से पैसा निकला है. उन्होंने कहा कि मुखिया पुत्र ने धोखे से मेरे अकाउंट से पैसे निकाल लिए हैं, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए.और भी तीन लोगों के अकाउंट से निकाले पैसेउन्होंने बताया कि ऐसा सिर्फ हमारे साथ ही नहीं बल्कि 3 लोगों के साथ हुआ है. एक चुनिया देवी, दूसरी शांति देवी और तीसरा सुबल चंद्र मंडल तीन लोगों के अकाउंट से दस दस हजार रुपए निकाले गए हैं. उनका कहना है कि प्रथम किश्त की राशि 40 हजार रुपए से लिंटर तक मकान को बनाना है, जिसके बाद दूसरी किस्त की राशि दी जाती है लेकिन 10000 निकल जाने के बाद अब 30 हजार रुपये में लिंटर तक घर बनाना संभव नहीं है. ऐसे में दूसरे किश्त की राशि हमें नहीं मिल पाएगी.

इसे भी पढ़ें-कला मंच ने सुशांत सिंह को दी श्रद्धांजलि, दोषियों के खिलाफ CBI से कार्रवाई की मांग


कार्रवाई करने की मांग
लाभुक सुबल चंद्र मंडल ने धनबाद उपायुक्त को आवेदन देकर इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसा और भी कई लोगों के साथ किया गया है, लोग दौड़-धूप के चक्कर में अधिकारियों तक नहीं आ पाते. ऐसे में बिचौलियों का मनोबल काफी बढ़ जाता है और गरीबों के हक का पैसा बिचौलिए सांठगांठ कर खा जाते हैं. उन्होंने धनबाद उपायुक्त से इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि उनका मकान बन सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.