धनबाद: जिले के भूली ओपी क्षेत्र की रहनेवाली एक महिला से कुछ लड़कों ने पहले छेड़खानी की उसके बाद उसके पर्स में रखे 5 हजार रुपए छीन लिए. इसके साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें-नदी के घुमाव से कहीं ज्यादा पेचीदा भारत-नेपाल सीमा विवाद
मामले में पीड़िता ने भूली थाना में लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार, महिला रोजाना अपने बेटे को ट्यूशन से लाने जाती थी. रोजाना की तरह शनिवार को भी वह अपने बेटे को ट्यूशन से लेकर वापस घर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में कुछ बदमाश लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की. उसके बाद पर्स में रखे उसके 5 हजार रुपए छीन लिए. जाते-जाते बदमाशों ने महिला को धमकी दी कि अगर इसकी शिकायत पुलिस में की तो इसका बहुत बुरा अंजाम होगा.