धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने अपने ऊपर लगाए गए मारपीट के आरोप पर सफाई दी है. उन्होंने अपने उपर लगाए सभी आरोपों को निराधार बताया है. दरअसल, चिटाही रामराज मंदिर परिसर में जमीन विवाद में चिटाही बस्ती निवासी अशोक महतो और उसकी पत्नी कुंती देवी ने विधायक ढुल्लू महतो और उनकी पत्नी सावित्री देवी, समेत 16 लोगों पर मारपीट और गालीगलौज का आरोप लगाया गया है. अशोक महतो की पत्नी कुंती देवी ने मंदिर परिसर में विधायक ढुल्लू महतो पर मारपीट का आरोप लगाते हुए गालीगलौज का एक वीडियो भी वायरल किया है.
इसे भी पढ़ें: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर मारपीट का आरोप, पीड़ित महिला ने वीडियो किया वायरल
विवादित जमीन को लेकर विधायक का दावा: विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि शिकायतकर्ता अशोक महतो ने जिस जमीन पर अपना दावा किया है. वह जमीन उसकी है ही नहीं, उस जमीन पर किसी तरह का अधिकार लेकर विवाद खड़ा करना उचित नहीं है. विधायक ने कहा कि इस मंदिर परिसर में अशोक महतो को एक इंच भी जमीन नहीं देंगे, अगर जमीन उसकी है तो ही उसे जमीन दी जाएगी, लेकिन संबंधित अधिकारी से इस जमीन की मापी करवाए बिना विवाद करना सही नहीं है. इसलिए जमीन की मापी कराकर इस विवाद का फैसला किया जाना चाहिए.
पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय झा पर विधायक का हमला: चिटाही रामराज मंदिर परिसर में जमीन विवाद को एक साजिश बताते हुए विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि इस विवाद के पीछे पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय झा की सोची समझी साजिश है. उन्होंने ही इस विवाद के लिए अशोक महतो और उसके परिवार को उकसाया है. उन्होंने विजय झा पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कई ऐसे मामले हैं जिसमें विजय झा खुद अवैध कार्य कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि विजय झा की पत्नी जिस मातृ सदन अस्पताल का संचालन कर रही है वह एक स्कूल की कब्जा की हुई जमीन है.