ETV Bharat / state

सिंदरी की घटना पर विधायक ढुल्लू महतो की निंदा, प्रशासन और सरकार से जांच की मांग - विधायक ढुल्लू महतो

धनबाद के सिंदरी इलाके में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में सोमवार को हुई घटना को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से इस मामले में उचित जांच की मांग की है. उन्होंने इस घटनाक्रम की निंदा की.

mla-dhullu-mahato-demanded-proper-investigation-on-sindri-incident-in-dhanbad
सिंदरी की घटना पर विधायक ढुल्लू महतो की निंदा व्यक्त
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 4:08 PM IST

धनबाद: जिला के सिंदरी इलाके में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में सोमवार को हुई घटना को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से इस मामले में उचित जांच की मांग की है. उन्होंने इस घटनाक्रम की निंदा की.

देखें पूरी खबर
पुलिस पर पत्थरबाजी

एसीसी फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर सोमवार को स्थानीय लोगों की ओर से नियोजन की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा था, अचानक माहौल बिगड़ जाने से वहां पर जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद ग्रामीणों की ओर से पुलिस पर पत्थरबाजी की गई. जवाब में पुलिस ने जमकर लाठी भांजी और हवाई फायरिंग भी हुई. इस पूरे मामले में कुल 13 लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है, साथ ही भाजपा नेता और टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह को भी नामजद किया गया है.

ये भी पढ़ें-पलामू: एचआईवी मरीजों के मिलने का औसत हुआ कम, एचआईवी के एक्टिव मरीजों की संख्या 945

सीसीटीवी फुटेज की हो जांच
टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह विधायक ढुल्लू महतो के खासमखास हैं. टाइगर फोर्स के संस्थापक विधायक ढुल्लू महतो ही है. इसी वहज से मंगलवार को विधायक ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिन्हें पुलिस ने नामजद बनाया है, वह घटना के समय वहां पर थे ही नहीं और अगर उनकी इस प्रकार की कोई मंशा होती तो वार्ता में नहीं जाते. इस कारण जिला प्रशासन को उचित जांच इस मामले में करनी चाहिए. उन्होंने सिंदरी एसएससी प्रबंधन पर भी जमकर आरोप लगाया और प्रबंधन की ओर से गुंडा पालने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर सीसीटीवी भी लगा हुआ है, जिला प्रशासन को सीसीटीवी फुटेज की भी जांच करनी चाहिए.


ग्रामीणों के हक की लड़ाई
विधायक ने कहा कि वह ग्रामीणों के हक की लड़ाई के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे हैं और आवाज उठाते रहेंगे. इसलिए एसीसी प्रबंधन को उन्होंने किसी गलतफहमी ना पालने की नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि वार्ता समाप्त होने के बाद इस प्रकार की घटना निंदनीय है और इसकी उचित जांच होनी चाहिए.

धनबाद: जिला के सिंदरी इलाके में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में सोमवार को हुई घटना को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से इस मामले में उचित जांच की मांग की है. उन्होंने इस घटनाक्रम की निंदा की.

देखें पूरी खबर
पुलिस पर पत्थरबाजी

एसीसी फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर सोमवार को स्थानीय लोगों की ओर से नियोजन की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा था, अचानक माहौल बिगड़ जाने से वहां पर जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद ग्रामीणों की ओर से पुलिस पर पत्थरबाजी की गई. जवाब में पुलिस ने जमकर लाठी भांजी और हवाई फायरिंग भी हुई. इस पूरे मामले में कुल 13 लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है, साथ ही भाजपा नेता और टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह को भी नामजद किया गया है.

ये भी पढ़ें-पलामू: एचआईवी मरीजों के मिलने का औसत हुआ कम, एचआईवी के एक्टिव मरीजों की संख्या 945

सीसीटीवी फुटेज की हो जांच
टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह विधायक ढुल्लू महतो के खासमखास हैं. टाइगर फोर्स के संस्थापक विधायक ढुल्लू महतो ही है. इसी वहज से मंगलवार को विधायक ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिन्हें पुलिस ने नामजद बनाया है, वह घटना के समय वहां पर थे ही नहीं और अगर उनकी इस प्रकार की कोई मंशा होती तो वार्ता में नहीं जाते. इस कारण जिला प्रशासन को उचित जांच इस मामले में करनी चाहिए. उन्होंने सिंदरी एसएससी प्रबंधन पर भी जमकर आरोप लगाया और प्रबंधन की ओर से गुंडा पालने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर सीसीटीवी भी लगा हुआ है, जिला प्रशासन को सीसीटीवी फुटेज की भी जांच करनी चाहिए.


ग्रामीणों के हक की लड़ाई
विधायक ने कहा कि वह ग्रामीणों के हक की लड़ाई के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे हैं और आवाज उठाते रहेंगे. इसलिए एसीसी प्रबंधन को उन्होंने किसी गलतफहमी ना पालने की नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि वार्ता समाप्त होने के बाद इस प्रकार की घटना निंदनीय है और इसकी उचित जांच होनी चाहिए.

Last Updated : Dec 1, 2020, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.