धनबाद: दुष्कर्म मामले में जेल में बंद बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को धनबाद न्यायालय से सोमवार को फिर एक झटका मिला है. धनबाद न्यायालय ने ढुल्लू महतो की तरफ से दायर की गई औपबंधिक जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. ढुल्लू महतो ने राज्यसभा चुनाव में भाग लेने के लिए औपबंधिक जमानत याचिका दायर की थी.
बता दें कि 19 जून को झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है, जिसे लेकर भाजपा जोर-शोर से जुटी हुई है. 25 विधायक के अलावा बाबूलाल मरांडी को लेकर भाजपा के 26 विधायक हैं, लेकिन जीत के लिए 27 विधायक भाजपा के पास होने चाहिए. हालांकि निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा कर रखी है. इसके बाद भाजपा को बहुत ज्यादा कठिनाई नहीं है, लेकिन उसके बावजूद भाजपा कोई रिस्क लेना नहीं चाहती और ढुल्लू महतो के चुनाव में भाग दिलाने के प्रयास में भी पूरी तरह से जुटी हुई है.
पढ़ें:RU में पहली बार यूजी और पीजी का एग्जाम होगा ऑनलाइन, 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
हालांकि, सोमवार को औपबंधिक जमानत याचिका खारिज होने के बाद भी विधायक ढुल्लू महतो की राज्यसभा चुनाव में भाग लेने की उम्मीद बरकरार है. इसके लिए उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा.अगर उसके बाद न्यायालय से अनुमति मिलती है तो वह पुलिस अभिरक्षा में जाकर चुनाव में भाग ले सकते हैं. विधायक के वकील कानूनी प्रक्रिया की आगे की तैयारियों में जुटे हुए हैं.