धनबाद: जिले के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में गंभीर रूप से घायल एक युवक को रविवार को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि युवक शनिवार से अपने घर गिरिडीह जिले के धनाईडीह गांव से लापता था और रविवार को जख्मी हालत में गांव से एक किलोमीटर दूर नदी किनारे बेहोशी के अवस्था में मिला. इसके बाद आनन-फानन में उसे गिरिडीह के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां युवक की गंभीर अवस्था को देखकर चिकित्सकों ने धनबाद SNMMCH रेफर कर दिया. जहां फिलहाल युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, दो दिनों बाद होने वाली थी शादी
घर से गायब युवक बेहोशी की हालत में नदी किनारे मिलाः परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक नरेश महतो शनिवार को दिन के वक्त घर से निकला था, लेकिन शाम होने के बाद भी वह घर नहीं लौटा था. जिसके बाद परेशान परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसी क्रम में रविवार को नदी किनारे कुछ महिलाएं गईं थी. नदी के किनारे युवक को बेहोशी की हालत में देखकर महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए और नरेश महतो को बेहोशी की हालत में नदी किनारे पड़ा हुआ देखा.
नरेश के गले में मिले गहरे जख्म के निशानः नरेश के गले में गंभीर जख्म के निशान मिले. आनन-फानन में उसे गिरिडीह के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से धनबाद SNMMCH में रेफर कर दिया गया है. फिलहाल नरेश की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. नरेश कैसे नदी किनारे पहुंचा और गले पर जख्म के निशान कैसे आये फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है. नरेश महतो के होश में आने के बाद ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठेगा.
कहीं गला रेत कर हत्या की कोशिश का मामला तो नहीं!: हालांकि नरेश महतो के गले में गहरे जख्म के निशान कुछ और ही इशारा कर रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की गई हो. इस दौरान जान से मारने की कोशिश करने वाले लोगों और नरेश महतो के बीच काफी संघर्ष हुआ हो. इस संघर्ष के बाद नरेश महतो भागने में कामयाब रहा. जिस कारण उसकी जान बच सकी है. फिलहाल पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.