धनबादः सरायढेला थाना क्षेत्र के सुगियाडीह से लापता हुई 10 वर्षीय बच्ची देर रात गांव में अचेत अवस्था में परिजनों को मिली. बच्ची को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. परिजनों की मानें तो कोई ऑटो वाला बच्ची को गांव में छोड़कर फरार हो गया था. ऑटो की पहचान नहीं हो सकी है. परिजन व गांव वाले ऑटो की पहचान में जुटे हैं.
देर रात परिजन व गांव वालों ने एक ऑटो चालक की पिटाई भी की है. इसी संदेह के आधार पर कुछ लोगों द्वारा पिटाई की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक को बचा लिया है. ऑटो व चालक दोनों को पुलिस थाना ले आई है.
यह भी पढ़ेंः बाड़ में फंसे तेंदुए को बचाने गए दो वनकर्मी घायल, देखें वीडियो
परिजन व ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर ऑटो चालक को पकड़कर पिटाई की. इधर, परिजनों द्वारा बच्ची को पीएमसीएच में भर्ती कराए जाने के बाद अब तक होश नहीं आया है. बच्ची अब तक बयान नहीं दे सकी है. बयान देने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.