धनबादः जिला में झरिया थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया है. जहा भांजी ने अपने सगे मामा पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया. नाबालिग भांजी की शिकायत पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- धनबादः कार्यकर्ता सम्मेलन में मरांडी ने गिनाईं हेमंत सरकार की नाकामियां, कहा-बढ़ गईं लूट-हत्या की वारदात
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पिता गुजरात में काम करते हैं. वो अपनी मां के साथ मामा के यहां रह रही थी. उसके मामा ने डरा धमकाकर उसके साथ पिछले साल जून से लेकर अगस्त तक लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने पिता को फोन पर मामा की काली कारतूत की सच्चाई बताई. पिता के कहने पर लड़की ने झरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.