धनबादः झारखंड में मंत्रियों की जुबान का फिसलना कोई नई बात नहीं है. अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं. एकबार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है. धनबाद में एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री सत्यानंद भोक्ता की जुबान फिसल गई. भाषण देते देते वो यह भूल गए कि जगरनाथ महतो अभी भी कैबिनेट में उनके सहयोगी हैं और राज्य के शिक्षा मंत्री हैं.
ये भी पढ़ेंः समय से BDO-CO को करना होगा जनता की शिकायतों का निष्पादन, वरना...
धनबाद के तोपचांची में एक इंस्टीट्यूट के कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और मंत्री हफीजूल हसन ने भाग लिया. कार्यक्रम में टुंडी विधायक मथुरा महतो भी शामिल हुए. वहीं विधार्थियों को संबोधित करते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अपने भाषण में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को पूर्व मंत्री बता दिया.
बेरोजगारी भत्ता पर किए गए सवाल पर मंत्री सत्यानंद ने कहा कि यह मेरे विभाग की बात है. इस पर होमवर्क किया जा रहा है कि कितने लोग नियोजनालय में निबंधित हैं और किस कैटेगरी को लाभ देना है, इसका मापदंड तैयार किया जा रहा है. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि इसे अंतिम मार्च महीने तक तैयार कर लिया जाएगा. नव वर्ष में नौकरी के लिए गए प्रश्न पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा 2022 में नई उम्मीद के साथ नया विकास और युवाओं को नये रोजगार की सौगात दी जाएगी.
वहीं मंत्री हफीजूल हसन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विधायक मथुरा प्रसाद महतो की काफी अच्छी पहल है. इससे हमलोगों को भी सीख लेनी चाहिए और जो लोग सक्षम हैं उसे इस तरह की संस्था खोलनाी चाहिए. तोपचांची झील तोपचांची की धरोहर है इस पर पूछे गए प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि इससे पहले मदरसे के कार्यक्रम के दौरान तोपचांची झील गए थे, उसी समय से झील का विकास करने की बात चल रही है. अभी आते समय भी मथुरा प्रसाद महतो से इस विषय पर बात हुई है. खिलाड़ियों के संबंध में पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि जो प्रतिभावान खिलाड़ी होते हैं वह अवश्य निखर कर बाहर आ ही जाते हैं. बहुत सारे खिलाड़ी गरीब घर होते हुए भी अपनी प्रतिभा के कारण अपना नाम देश दुनिया में फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि नए वर्ष में शिक्षा पर जोर दें, नई वैकेंसी निकलेगी उसकी तैयारी करें. 2022 आपका अच्छा से गुजरे.