धनबादः डुमरी उपचुनाव में I.N.D.I.A महागठबंधन की जीत से सत्तापक्ष उत्साहित है. इसको लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे हेमंत सरकार की विश्वसनीयता की जीत करार दिया है. धनबाद में 20 सूत्री की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत सरकार की विश्वसनीयता की जीत है. इस सरकार ने जनता से जो वादे किए उस पर जनता ने वोट देकर मुहर लगाई है.
शुक्रवार को 2 साल बाद 20 सूत्री की बैठक उपायुक्त सभागार में हुई. बीस सूत्री उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे और एक-एक कर क्षेत्र की समस्याओं सुना और इसे जल्द निष्पादन करने का आदेश अधिकारियों को दिया. इस बैठक में धनबाद सांसद पीएन सिंह, विधायक और बीस सूत्री सदस्य शामिल हुए. वहीं बैठक के बाद प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया की बैठक में कई समस्या सामने आई हैं.जिसमें गया पुल चौड़ीकरण, फ्लाईओवर, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था सहित लॉ एंड ऑर्डर, अवैध खनन की समस्या प्रतिनिधियों ने रखा है. जिसे जल्द ठीक करने की बात मंत्री ने कही है. वहीं मंत्री ने कहा कि जिले के विकास को लेकर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई है. इसका जल्द आउटपुट निकलेगा.
वहीं बैठक में शामिल हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि धनबाद में एयरपोर्ट बने. इसको लेकर मंत्री से जमीन की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन शहर में गोलियां चल रही हैं. अपराधी हाथियार लेकर शहर में घूम रहे, उसे रोकने की कोई व्यवस्था पुलिस के पास नहीं है. पुलिस सिर्फ हेलमेट जांच में जुटी हुई है. शहर में अपराध रोकने में पुलिस विफल है. 20 सूत्री के सदस्यों ने मांग रखा कि शहर का विकास हो, इसके लेकर कार्य होना चाहिए .
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन मामलों का निपटारा किया जाएगा. वहीं बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि खेतों में अवैध खनन चल रहा है जबकि इलाके में कोयला चोरी चरम पर है और शहर का लॉ एंड ऑर्डर भी खराब है. वहीं उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन के आसपास अवैध माइनिंग के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसको लेकर भी ध्यान देने की मांग विधायक ने की.