धनबाद: दो दिन पहले टास्क फोर्स की बैठक हुई थी. जिसके बाद खनन विभाग ने अवैध बालू कारोबार के ऊपर कार्रवाई तेज कर दी है. दो अलग-्अलग क्षेत्र में विभाग के द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान अवैध रूप से स्टोन चिप्स से लोड दो हाइवा और बालू से लोड पांच वाहनों को जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Khunti Crime News: प्रशासन की सख्ती से बालू माफियाओं में हड़कंप, डीसी ने कहा- जारी रहेगी कार्रवाई
धनबाद के सदर थाना क्षेत्र और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में खनन विभाग के द्वारा छापेमारी की गई है. जिसमें सदर थाना क्षेत्र में स्टोन चिप्स से लोड दो हाइवा को जब्त किया गया है. इसके साथ ही टुंडी के बेजरा घाट से गोविंदपुर की तरफ आ रहे बालू से लदे पांच वाहनों को जब्त किया गया. वाहनों को गोविंदपुर थाना को सौंप दिया गया है. इस मामले को लेकर माइनिंग इंस्पेक्टर बिनोद कुमार प्रामणिक ने बताया कि जिला फोर्स की बैठक के बाद जिले भर मेंं सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है. जिसमें आज कुल सात वाहनों को पकड़ा गया है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी वाहन के खिलाफ माइनिंग एकट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि एनजीटी की रोक के बावजूद जिले के कई थाना क्षेत्र में नदियों से बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है. खनन विभाग की कार्रवाई के बाद कुछ दिनों तक कारोबार पर अंकुश लगता है, लेकिन फिर यह दोबारा से चालू हो जाता है. धनबाद के पूर्वी टुंडी बेजरा घाट और मनियाडीह के सर्रा घाट से रात के अंधेरे में बिना चलान के सैकड़ों ट्रैक्टर बालू को खपाया जा रहा है. वहीं महुदा के तेलमच्चो नदी से भी रोजाना सैकड़ों ट्रैकटर बालू निकाला जा रहा है.