धनबाद: गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के गोल्फ ग्राउंड में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बैठक हुई.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि अभी कोविड-19 का खतरा कम नहीं हुआ है. इस दृष्टिकोण से गणतंत्र दिवस की तैयारियां भी वैसे ही करनी पड़ेगी. सुबह 9:00 बजे से गोल्फ ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. मुख्य समारोह में परेड की व्यवस्था होगी. जिसमें डीएपी, जेएपी, एनसीसी, आरपीएसएफ, भारतीय स्काउट एंड गाइड, सीआईएसफ, सीआरपीएफ और होमगार्ड के प्लाटून हिस्सा लेंगे. मुख्य समारोह में प्री-रिकॉर्डेड राष्ट्रगान बजाया जाएगा. इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में चोरों का आतंक, पिछले 24 घंटे में 15 जगहों पर चोरी की घटना को दिया अंजाम
मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों की तरफ से आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व, गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी विभाग बेहतरीन झांकियां निकालेंगे. मुख्य समारोह को लेकर उपायुक्त ने गोल्फ ग्राउंड की साफ-सफाई, समतलीकरण, अतिथियों के स्वागत सम्मान और बैठने की व्यवस्था, विधि व्यवस्था पर दिशा निर्देश दिए. मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्यों का संपादन करने वाले सरकारी कर्मियों को बीच पुरस्कार का वितरण किया जाएगा. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई जाएगी. वैश्विक महामारी के दौरान अच्छा काम करने वाले विभागों के नाम का सुझाव समिति देगी, उनको भी सम्मानित किया जाएगा.