धनबाद: पूरे देश में एनआरसी और सीएए के खिलाफ विरोध जारी है. देश के अनेक हिस्सों में इस कानून के खिलाफ विरोध और समर्थन में लोग सड़क पर भी निकल रहे हैं. एनआरसी और सीएए के खिलाफ धनबाद में भी पहली बार इसके खिलाफ जुलूस देखा गया है.
ये भी देखें- हजारीबाग में नक्सलियों का तांडव, पुल निर्माण कार्य में लगे 4 वाहनों को फूंका
मार्च में शामिल लोग मीडिया से बात भी नहीं करना चाह रहे थे. इस आंदोलन में भले ही किसी ने खुलकर कैमरे पर नहीं कहा लेकिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद विरोध की चिंगारी पूरी धनबाद भी पहुंच चुकी है.