धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से धनबाद कोर्ट के वकीलों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से सोमवार को बार लाइब्रेरी परिसर में टीकाकरण अभियान चलाया गया. इसे लेकर वकीलों में काफी उत्साह दिखा. कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी कोवैक्सिन का टीका लिया.
इसे भी पढे़ं: धनबाद उपायुक्त ने केयर सेंटर और टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण, 13 मुखिया को ऑन द स्पॉट दिलवाया टीका
बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि आने वाले एक-दो दिनों के अंदर कोर्ट में फिजिकल न्यायिक प्रक्रिया शुरू होने वाली है, पहले कोविड से कई वकीलों की मौत हो चुकी है, बचे हुए वकील सुरक्षित हो जाएं, इसलिए टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, 45 साल से ऊपर उम्र वाले वकीलों को टीका लगाया जा रहा है, जबकि मंगलवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के वकीलों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोर्ट चालू होने के बाद लोगों की भीड बढ़ जाती है, इसलिए वकीलों का वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है.