धनबादः जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में मोहर्रम के ठीक पहले ही मातम पसर गया है. दरअसल, मोहर्रम का झंडा लगाने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग झुलस गए. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- साक्षी के बहाने भाजपा पर जेएमएम ने साधा निशाना, विधायक ने सीएम नीतीश पर भी बोला हमला
स्थानीय लोगों ने लगाया बिजली विभाग पर आरोप
वहीं, इस मामले में स्थानीय लोग बिजली विभाग की लापरवाही की बात कह रहे हैं. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है. हालांकि यह जांच का विषय है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.